फैक्ट एंड फिगर
21 जनवरी से शुरु होंगं नॉमिनेशन
28 जनवरी तक होंगे नॉमिनेशन
29 को करेगें आरओ नॉमिनेशन की जांच
31 तक होंगे पर्चे वापस
14 फरवरी को होगा मतदान
10 मार्च को होगी मतगणना
9 विधान सभा हैं जिले में

मतदान संख्या -3791
मतदान केंद्र -1954
सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या -239
जोनल मजिस्ट्रेट -27
फ्लाइंग स्क्वाइड टीमें -28
स्थायी टीमों का गठन -84

बरेली ब्यरो ।
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कुछ खास नियम जारी किए हैं, जिससे प्रत्याशियों को सहूलियत हो सके। बीते पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों के संक्रमित होने से सबक लेते हुए इस बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी जा रही है। विधानसभा चुनाव के लिए 21 जनवरी से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया में इस बार प्रत्याशी घर बैठे ही ऑनलाइन अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। हालांकि ऑफलाइन नामांकन की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। ऐसे में प्रत्याशी अपनी सुविधा के अनुसार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।


ईसीईटी पर होगा नॉमिनेशन
जो भी प्रत्याशी ऑनलाइन नामिनेशन करना चाहते हैं। उनके लिए इलेक्शन कमीशन की बेवसाइट पर जाकर नॉमिनेशन करना होगा। शहर में कुल 9 विधान सभा की सीटे हैं जिनके लिए 21 से 28 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। प्रत्याशियों को बेवसाइट पर जाकर आईडी पासवर्ड बनाना होगा। जिससे वह नामांकन प्रक्रिया कर सकते हैं साथ ही इसे कहीं से भी अप्लाई कर सकतें हैं। प्रत्याशी अपने मोबाइल से भी नामांकन दाखिल कर सकता है।

प्रत्याशी व दो अन्य लोग रहेंगे मौजूद
प्रत्याशी को ऑनलाइन नाकांकन करने के बाद उसके फाइनल प्रिंट की कॉपी और बाकी के दस्तावेजों की प्रति रिर्टनिंग ऑफिसर को देनी होगी। इसके लिए ऑफिसर के पास जाने के लिए सिर्फ दो लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। जबकि पहले 4 से 5 लोग एक साथ जा सकते थे। कोरोना के चलते यह नियम निर्वाचन आयोग की तरफ से लागू किया गया है। जिससे कोरोना स्प्रेड की संभावना को कम किया जा सके। सभी को कोविड नियमों के साथ नामांकन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

बूथों पर होगी कोविड हेल्प डेस्क
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी। जिससे लोगों को वॉच किया जा सके। इसके साथ डॉक्टर की मौजूदगी रहेगी। सभी वोटर्स को मास्क के साथ पोलिंग सेंटर में एंट्री मिलेगी औरे सभी की स्क्रीनिंग जाएगी जिससे अन्य लोग भी सुरक्षित महसूस कर सकें। बूथ पर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी।

कोविड पेशेंट्स भी कर सकेंगे वोट
मतदान करना सभी के लिए जरूरी होता है। विधानसभा चुनाव में कोविड पेशेंट्स भी मतदान कर सकेंगे। कोविड पेशेंट़्स मतदान के आखिरी घंटे में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिससे अन्य लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा उन्हें पीपीई किट पहना कर मतदान कराया जाएगा।

नॉमिनेशन प्रोसेस
-प्रत्याशी को सबसे पहले यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा
-यूज आईडी और पासवर्ड की हेल्प से पोर्टल पर लॉगइन करना होगा
-इसमें नाम एड्रेस समेत सभी जरूरी जानकरियों को फिल करना होगा
-सभी दस्तावेज को भी करना होगा अपलोड
-चल-अचल संपत्ति की भी देनी होगी पूरी जानकारी
-ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
-फॉर्म को अंतिम बार चेक करके सबमिट करने पर नामांकन पूरा होगा
-नॉमिनेशन फार्म भरने के बाद उसका फाइनल प्रिंट लेना होगा
-प्रिंट आउट व दस्तावेजों की कॉपी आरओ के पास जमा करनी होगी

यह भी जानें
- प्रत्याशी अपने क्षेत्र के ही किसी व्यक्ति को प्रस्तावक के रूप मे ला सकता है
-नामांकन स्थल पर नहीं होगी किसी भी तरह की भीड़-भाड़ व नारेबाजी
-प्रत्येक प्रत्याशी के नॉमिनेशन में कराई जाएगी वीडियोग्राफी
-नॉमिनेशन का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजेे तक रहेगा

वर्जन
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए ऑनलाइन नॉमिनेशन का ऑप्शन रखा गया है। प्रत्याशी इलेक्शन कमीशन की बेवसाइट पर जाकर नॉमिनेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकेगा। नॉमिनेेशन के समय कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
बीके सिंह, एडीएम-ई