बरेली(ब्यूरो)। राइफल क्लब शूटिंग रेंज से अब नेशनल स्तर के भी शूटर्स निकलेंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी ने राइफल क्लब की नई इनडोर और आउटडोर शूटिंग रेंज को हाईटेक तरीके से तैयार करवाया है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार किए गए राइफल क्लब की नई बिल्डिंग बनकर तैयार भी हो चुकी है। फिनिशिंग वर्क के बाद यह बिल्डिंग हैंडओवर होते ही इसमें नेशनल और इंटरनेशल स्तर की प्रतियोगिताएं भी हो सकेंगी। यह शूटिंग रेंज बनने के बाद यहां पर प्रेक्टिस करने वाले नेशनल और इंटरनेशल स्तर के प्लेयर्स बनकर अपने साथ जनपद का भी नाम रोशन करेंगे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने स्मार्ट सिटी की पड़ताल के तहत राइफल क्लब का हाल जाना तो वहां पर प्लेयर्स को तैयार की जा रही हाईटेक सुविधाओं को भी देखा। वहां पर प्लेयर्स से भी इस बारे में बात की, पेश है पूरी रिपोर्ट

हाईटेक रहेंगी सुविधाएं
स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही राइफल क्लब की शूटिंग रेंज बिल्डिंग में हाईटेक तरीके की सुविधाओं से लैस है। यहां पर प्लेयर्स के लिए एसी शूटिंग रेंज, चेंजिंग रूम, लंच रूम, कोच रूम, मीटिंग हाल और प्लेयर्स रूम को रुकने के लिए भी व्यवस्था होगी। आगामी समय में होने वाले नेशनल और इंटरनेशल स्तर के मैचेज में आने वाले प्लेयर्स के लिए कोई असुविधा न हो इसको भी ध्यान में रखा गया है।

50 प्लेयर्स एक साथ कर सकेंगे प्रेक्टिस
राइफल क्लब की नई बिल्डिंग में 50 मीटर 32 बोर राइफल और पिस्टल ओपन रेंज लेट कर भी प्रेक्टिस के लिए भी बनाई गई है। यहां पर अभी लेट कर प्रेक्टिस करने की सुविधा नहीं थी। यह सुविधा अब नई बिल्डिंग में प्लेयर्स को मिलेगी। वहीं नई बिल्डिंग में 10 मीटर की शूटिंग इनडोर रेंज बनाई गई है। यहां पर एक साथ 20 से 50 प्लेयर्स तक एक साथ प्रेक्टिस कर सकेंगे।

जर्मनी वेपन्स से प्रेक्टिस
राइफल क्लब में प्रेक्टिस कराने वाले कोच की मानें तो क्लब में काफी व्यवस्थाएं अच्छी हैं। रेंज में प्रेक्टिस कराने के लिए अभी जर्मनी राइफल और पिस्टल के साथ ओपन साइड एयर राइफल भी जर्मनी की है, जिससे प्लेयर्स प्रेक्टिस करते हैं।

प्लेयर्स के अनुसार टाइम ऑप्शन
राइफल क्लब में प्रेक्टिस करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्लेयर्स से 500 रुपए प्रतिमाह फीस ली जाती है। प्रेक्टिस को आने के लिए प्लेयर्स को उसके अनुसार समय दिया जाता है। यानि प्लेयर्स प्रेक्टिस के लिए सुबह दिन भी किसी भी समय सुविधा अनुसार आ सकता है।

कार्यकारिणी में 40 मेंबर्स
राइफल क्लब की कमेटी के अध्यक्ष डीएम, सचिव सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम उपाध्यक्ष और एसएसपी सहित अन्य अफसर भी कमेटी में शामिल हैं। कुल मिला कर कमेटी में 40 मेंबर्स हैं।

होते हैं बेसिक ट्रेनिंग कैंप
क्लब की तरफ से लोगों को अवेयर करने के लिए 12 से 25 साल तक के लोगों के लिए समय समय पर ट्रेनिंग अवेयरनेस कैंप का भी आयोजन किया जाता है। इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए उसे 500 रुपए फीस जमा करनी होती है ताकि अधिक से अधिक बरेलियंस इसका लाभ ले सकें।

बोले प्लेयर्स
मैं एक वर्ष से राइफल क्लब में शूटिंग प्रेक्टिस कर रही हूं। यहां पर अच्छा सीखने को मिला है। हाल ही में हुई प्रतियोगिता में मैंने प्री स्टेट कॉम्पटीशन में मेडल जीता है। अभी मेहनत से प्रेक्टिस कर रही हूं ताकि आगे और मेडल जीत सकूं।
मानसी, प्लेयर

मैं एक निजी कॉलेज से दसवीं की छात्रा हूं। मैंने पंद्रह दिन पहले ही शूटिंग रेंज ज्वाइन की है। मेरा फोकस एनडीए में जॉब करना है, लेकिन शूटिंग का मुझे बहुत शौक है, इसलिए मैंने शूटिंग रेंज ज्वाइन की है।
इशिता पटेल, प्लेयर

मैंने 15 दिन पहले ही शूटिंग रेंज ज्वाइन की है। मुझे पुलिस में जॉब करनी है। शूटिंग सीखने का मुझे बहुत शौक है, इसीलिए मैंने इसे ज्वाइन किया है। यहां से प्रेक्टिस करके मैं आगे भी प्रेक्टिस करूगी और मेडल भी हासिल करूंगी।
सुहावनी त्रिपाठी, प्लेयर

शूटिंग रेंज पर डेली प्रेक्टिस करने के लिए आता हूं। प्राइवेट कॉलेज से सातवीं का छात्र हूं। मूुझे शूटिंग का काफी शौक है। अब मुझे प्रतियोगिता में भी भाग लेकर मेडल हासिल करना है इसके लिए मै डेली प्रेक्टिस कर रहा हूं।
आरंभ, प्लेयर

मैं 28 वर्षो से यहां पर प्रेक्टिस करवा रहा हूं। राइफल क्लब की नई बिल्डिंग में ओपन और इनडोर शूटिंग रेंज तैयार होने से यहां पर इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। इस तरह की शूटिंग रेंज अभी यूपी राइफल एसोसिएशन के पास नहीं है।
आदेश दीक्षित, सीनियर शूटिंग कोच