(बरेली ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के निर्वाचन प्रशिक्षण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। पांच से नौ फरवरी तक राजकीय इंटर कालेज में 18048 कार्मिकों को मतदान प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को एडीएम एफआर संतोष बहादुर ङ्क्षसह ने कालेज पहुंच कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। बरिश के चलते स्कूल में कई जगहों पानी भर गया। लोगों को इसके चलते समस्याओं का सामना करना पड़ा।

उन्होंने प्रशिक्षण कक्षों में लगाए गए टच बोर्ड और प्रोजेक्टर को संचालित करने की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही टीकाकरण के लिए बनाई गईं टीमों की भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कालेज में कुल 37 कक्षों में लोगों मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान कक्षाओं में बैठने की व्यवस्था के लिए पर्याप्त दूरी के अनुरूप व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। ताकि कर्मचारियों को कक्षा में सीट संख्या ढूंढने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने आपातकाल स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम और एंबुलेंस के इंतजाम के निर्देश दिए। नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए। इसमें कोविड गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जाएगा।
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा। मुकेश कुमार ङ्क्षसह, बीएसए विनय कुमार ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।