-शासन के निर्देश पर शहर के दो हॉस्पिटल में शुरू की गई थी व्यवस्था

-सरकारी सुविधाओं पर ही लोग कर रहे हैं ज्यादा भरोसा

बरेली- अक्सर लोग सरकारी सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। कई बार कोविड हॉस्पिटल्स की अव्यवस्थाओं के वीडियो भी वायरल हुए। कई लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने की मांग की, जिसके चलते शासन के निर्देश पर प्रशासन ने सिटी के दो बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में पेड इलाज की सुविधा शुरू की लेकिन अभी तक इन हॉस्पिटल में दो ही मरीज आए हैं, जिसमें एक हॉस्पिटल में कोई मरीज नहीं आया। डीएम की ओर से डिस्ट्रिक्ट में कोरोना की रोकथाम के किए जा रहे प्रयासों को लेकर रिकार्ड जारी किया है।

ठीक होने की दर भी बढ़ी

डीएम के मुताबिक कोरोना से जंग जीतकर ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डिस्ट्रिक्ट में अब तक 3805 कोरोना मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर 68.8 परसेंट पहुंच गई है। डिस्ट्रिक्ट में अब तक 82000 से अधिक लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है और 49,747 लोगों को कांटेक्ट ट्रेसिंग द्वारा चिन्हित किया गया है। वर्तमान में बरेली में कुल 370 कोरोना के मरीज़ों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 3164 लोग होम आइसोलेशन में हैं। स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन से मुक्त होने वाले लोगों की औसतन संख्या प्रतिदिन 200 से 225 है। अब तक 1976 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। डिस्ट्रिक्ट के कोविड हॉस्पिटल्स में 60 आईसीयू बेड्स हैं और 50 वेंटीलेटर्स हैं, जिनमें अभी 48 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके

फैक्ट फीगर

-86 एंबुलेंस डिस्ट्रिक्ट में कोरोना मरीजों के लिए लगीं

-200 से अधिक मरीजों को 21 जुलाई के बाद कंट्रोल रूम से एंबुलेंस भेजकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया

-2741 टेस्ट डिस्ट्रिक्ट में लगी तीन ट्रू नॉट मशीन से किए गए

-12639 बॉयो सेन्सर एंटीजेन टेस्ट किट उपलब्ध हैं

-41,861 टेस्ट एंटीजेन से अब तक किए गए

-1260 बेड कोविड हॉस्पिटल में हैं