Text material जारी

बोर्ड ने क्लास 9 के लिए 4 सब्जेक्ट्स और क्लास 11 के लिए 3 सब्जेक्ट्स का टेक्स्ट मैटीरियल जारी किया है। क्लास 9 के हिंदी ए व हिंदी बी, इंग्लिश कम्यूनिकेटिव व लैंग्वेज एंड लिट्रेचर, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस के लिए अलग-अलग मैटीरियल जारी किया है। क्लास 11 के जियोग्राफी, इकोनॉमिक और बायोलॉजी का मैटीरियल जारी किया है। बोर्ड ने हर सब्जेक्ट के लिए किसी एक टॉपिक पर आर्टिकल रिलीज किया है। यह आर्टिकल मोस्टली रिसर्च बेरुड हैं। इनको समझने के लिए स्टूडेंट्स को पढऩा और एनेलाइज करना पड़ेगा। इससे स्टूडेंट्स के सोचने, समझने और तर्क क्षमता का विकास होगा।

उत्तराखंड त्रासदी यहां भी

उत्तराखंड में आई भीषण त्रासदी का असर यहां पर भी देखने को मिल रहा है। क्लास 9 के साइंस सब्जेक्ट के लिए जो मैटीरियल रिलीज किया गया है वह पूरी तरह से उत्तराखंड त्रासदी पर बेस्ड है। भारी बारिश और एयर पॉल्यूशन के एडवर्स इफेक्ट को बखूबी समझाया गया है। साथ ही आंकड़ों के माध्यम से त्रासदी में जान-माल के नुकसान को भी दिखाया गया है।