पैन सिटी की ऑनलाइन वोटिंग में सैटरडे को रिकार्ड टूटा, 11,700 से ज्यादा वोट एक दिन में

BAREILLY:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पैन सिटी को भी वोटों की संजीवनी मिल गई है। पैन सिटी के लिए ऑनलाइन वोटिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। नगर निगम की वेबसाइट में पैन सिटी के लिए सैटरडे को 11,700 से ज्यादा वोटिंग दर्ज हुई। इस तरह निगम की वेबसाइट में पैन सिटी के लिए ऑनलाइन वोटिंग का आंकड़ा 18,000 को पार कर गया। इससे पहले फ्राइडे रात तक पैन सिटी की वोटिंग महज 6,387 पर थी। फ्राइडे को वोटिंग का आखिरी दिन तय हुआ था। लेकिन निगम ने वोटिंग की डेडलाइन बढ़ाकर संडे रात 12 बजे तक कर दी है। डेडलाइन बढ़ाने से पैन सिटी वोटिंग को फायदा पहुंचा। वोटिंग का आंकड़ा बढ़ाने के लिए जनता के लिए संडे आखिरी मौका है।

------------------

जनता तक पहंुचा अभियान

स्मार्ट सिटी व पैन सिटी के लिए जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी जुटाने को अभियान शुरू कराया है। स्मार्ट सिटी व पैन सिटी वोटिंग को बढ़ाने के साथ ही इसके लिए उपयोगी सुझाव के लिए नागरिक परामर्श अभियान शुरू हुआ है। सैटरडे को संजय नगर और राजेन्द्र नगर एरिया में निगम ने अभियान चलाया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और फॉर्म में अपने सुझाव दिए। निगम के स्मार्ट सिटी एक्सपर्ट विमल ने बताया कि संडे को सुबह 6.30 बजे गांधी उद्यान में नागरिक परामर्श अभियान शुरू होगा।

----------------------