- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आरओ एआरओ को दी गई ट्रेनिंग

BAREILLY:

पंचायत चुनाव को पारदर्शी बनाए रखने के लिए डीएम गौरव दयाल ने थर्सडे को विकास भवन सभागार में आरओ और एआरओ की ट्रेनिंग संपन्न कराई। ट्रेनिंग में नामांकन और मतगणना तक के सभी चरणों की विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं, उन्हें वोटिंग के पहलुओं से रूबरू कराने के लिए बुकलेट भी वितरित की गई। उन्होंने अधिकारियों को नामांकन, नाम वापसी व अन्य प्रक्रियाओं को समयानुरूप रखने के निर्देश दिए। निरस्त आवेदनों का स्पष्टीकरण देते हुए उल्लेख करने के निर्देश दिए।

क्या रहेगी प्रक्रिया

ब्लाकों पर नांमाकन पत्रों की बिक्री 26 सितम्बर से होगी। निर्वाचन के लिए एसेंसियल डॉक्यूमेंट के लिए तहसीलों पर अलग से काउंटर खोले जाएंगे। नामांकन ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए। चुनाव में तेजी के लिए ब्लॉक स्तर पर दो कम्प्यूटर, ब्राडबैंड और ऑपरेटर समेत कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने आरओ एआरओ को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध चुनाव कराने के सख्त निर्देश दिए। चुनाव आयोग के निर्देशों को पालन करने ओर चुनाव के दौरान होने वाले वाद विवादों को पूरी सजगता व संवेदनशीलता से समाप्त कराने के निर्देश दिए।

नामांकन पत्र का मूल्य

मीटिंग में बताया गया कि सदस्य क्षेत्र पंचायत सामान्य के नामांकन पत्र का मूल्य तीन सौ रुपया और जमानत राशि दो हजार रुपया है। सदस्य जिला पंचायत सामान्य हेतु नामांकन पत्र का मूल्य पांच सौ रुपया और जमानत राशि 4000 रुपए तय की गई है। वहीं, अन्य आरक्षित श्रेणियों के आवेदक के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 150 रुपया रहेगा। मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी शिवसहाय अवस्थी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार समेत एसडीएम, बीडीओ, आरओ और एआरओ मौजूद रहे।

चरण और मतदान तारीख समय विकास खंड और वॉर्ड

प्रथम, 9 अक्टूबर सुबह 7 से दोपहर 5 बजे बहेड़ी के 13, 14, 15, 16, 17

दमखोदा के 10, 11, 12

भोजीपुरा के 22, 23, 24, 25

नवाबगंज के 5, 6, 7, 8, 9

------------------------------------------------------------

द्वितीय, 13 अक्टूबर सुबह 7 से दोपहर 5 बजे मीरगंज के 30, 31, 32

फतेहगंज पश्चिमी के 26, 27, 28, 29

शेरगढ़ के 18, 19, 20, 21

-------------------------------------------------------------

तृतीय, 17 अक्टूबर सुबह 7 से दोपहर 5 बजे बिथरी चैनपुर के 56, 57, 58, 59, 60

भदपुरा के 1, 2, 3, 4

भुता के 53, 54, 55

फरीदपुर के 49, 50, 51, 52

-------------------------------------------------------------

चतुर्थ, 29 अक्टूबर सुबह 7 से दोपहर 5 बजे क्यारा के 45, 46, 47, 48

आलमपुर जाफराबाद के 41, 42, 43, 44

मझगवां के 37, 38, 39, 40

रामनगर के 33, 34, 35, 36