- विरोध करने पर व्यापारियों से की मारपीट, आंख में डाला शिवाली का तेल

- लूट का शिकार हुए व्यापारियों ने थाने पर दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

हाफिजगंज : पुलिस प्रशासन का डर बदमाशों में जरा भी नहीं है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। संडे को हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव गुलडि़या के मोड़ पर दो पशु व्यापारियों से बाइक सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने 45 हजार रुपए लूट लिए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारियों के साथ मारपीट करने के साथ ही उनकी आंखों में शिवाली का तेल डाल दिया। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीडि़त व्यापारियों ने थाने में तहरीर दी है।

तमंचे के बल पर रोक लिया

हाफिजगंज के निकटवर्ती गांव हरहरपुर मटकली निवासी पशु व्यापारी नासिर कुरैशी व जुवैर कुरैशी संडे को कटैय्या बाजार से पशु खरीदने के लिए बाइक से जा रहे थे। दोनों गुलडि़या मोड़ पर सुबह करीब नौ बजे पहुंचे ही थे कि पीछे की ओर से दो बाइक से आए छह नकाबपोश बदमाशों ने ओवर टेक कर असलहों के बल पर उनकी बाइक रोक ली। बाइक रोकने के साथ ही बदमाशों ने दोनों व्यापारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया और जेब में रखे रुपए निकालने लगे। दोनों व्यापारियों ने विरोध किया तो बदमाश उनके साथ मारपीट करने लगे। बदमाशों ने मारपीट करने के साथ ही दोनों की आंखों में शिवाली का तेल डाल दिया। दोनों की जेबों में रखे 45 रुपए लूटने के साथ ही उनके मोबाइल व मोटरसाइकिल की चाबी लेकर फरार हो गए। पीडि़त व्यापारियों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। शीघ्र ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।

धर्मेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष