-एसएसपी चला रहे ऑपरेशन अवैध शराब निर्माण व बिक्री

-अभियान के तहत 41 एफआईआर दर्ज, 515 लीटर शराब बरामद

बरेली- जहरीली शराब पीने से अचानक देश के किसी भी एरिया में एक साथ कई लोगों के मरने की खबर आ जाती है। कुछ दिनों पहले पंजाब में भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई। यूपी में भी पहले कई बार ऐसा हो चुका है। जहरीली शराब से मौतों को रोकने के लिए पुलिस बार-बार अभियान चलाती है। स्वतंत्रा दिवस पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने भी जिले में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत 41 एफआईआर दर्ज कर 43 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 515 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई।

यूरिया भी हुई बरामद

पुलिस अभियान के दौरान सामने आया कि कच्ची शराब बनाने में यूरिया का भी इस्तेमाल किया जाता है। यूरिया मिलाने से शराब जहरीली हो जाती है। कई बार देखने में आया कि मिलावट अधिक होने से लोगों की जान भी चली जाती है। इसके अलावा कच्ची शराब बनाने वाले स्प्रिट व अन्य सामान भी शराब बनाने में मिलाते हैं। अभियान के दौरान बहेड़ी पु़लिस ने 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 60 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने 18 पौवे देशी शराब के भी बरामद किए हैं। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण, लहन व अन्य सामान भी बरामद किया है।