कोतवाली के चौकी चौराहा पर बात करने के बहाने युवक मोबाइल लेकर भागा

मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

>

BAREILLY: यदि आपसे कोई मजबूरी का हवाला देकर बात करने के लिए मोबाइल मांगता है तो सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि आप जिसको मोबाइल दे रहे हैं। वह आपका मोबाइल लेकर भाग निकले। मालूम हो कि कोतवाली अंतर्गत सर्किट हाउस के पास मंडे को ऐसे ही एक शख्स को पकड़ा गया है। वह कई लोगों से मोबाइल बात करने के बहाने लेता था और फिर लेकर फरार हो जाता था। मंडे को भी उसने ऐसा किया लेकिन इस बार वहां मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पहले भी फरार हो है चुका

ढका विशारतगंज निवासी वेदपाल ने बताया कि वह मंडे को चौकी चौराहा के पास मौजूद थे। तभी एक युवक आया और उनसे बात करने के लिए मोबाइल मांगा। उन्होंने युवक को मोबाइल दिया। जैसे ही युवक को मोबाइल मिला। वह मोबाइल लेकर भागने लगा। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्त में आए युवक की पहचान श्यामगंज बारादरी निवासी आरिफ सुल्तान के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह कई लोगों के मोबाइल इसी तरह से लेकर भाग चुका था। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर लिया है।