-क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बन महिला को कर रहा था परेशान

-महिला ने मंडे आईजी से की शिकायत, कार्रवाई का आदेश

BAREILLY: बारादरी थाना के एक सिपाही ने महिला को वांटेड कॉलगर्ल बना दिया। क्योंकि महिला ने सिपाही के लव प्रपोजल ठुकरा दिया था। सिपाही खुद को महिला से क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताता था। उसने महिला के फोटो भी मोहल्ले में चिपका दिए। मंडे को महिला ने आईजी से मामले की शिकायत की। आईजी ने एसएचओ बारादरी को मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है।

स्कूल जाते वक्त करता था पीछा

महिला संजय नगर की रहने वाली है। महिला का पति किसान है। वह बच्चों की पढ़ाई के लिए सिटी में रहती है। उसका पति एक केस में जेल में बंद है। महिला जब भी बच्चों को स्कूल छोड़ने जाती तो सिपाही उसके पीछे लग जाता था। महिला का आरोप है कि सिपाही उसके घर तक पहुंच गया और उससे जबरन रिलेशन बनाने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। यही नहीं उसे मोबाइल पर भी परेशान करने लगा। महिला ने एसएचओ बारादरी से शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। एक्शन न होने के चलते ही सिपाही ने उसके पोस्टर मोहल्ले में वांटेड कॉल गर्ल के नाम से चस्पा दिए और नंबर लिख दिया कि महिला की जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल को सूचना दें। महिला ने आईजी से शिकायत की और सर्विलांस से जांच पर सिपाही का नंबर निकला। आरोपी अब मुरादाबाद में तैनात है।