पुलिस ने गोकुलपुर में देखी जमीन, देरी पर पड़ी नगर आयुक्त से फटकार

आरटीओ ने भी ऑफिस व ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए मांगी है जमीन

>BAREILLY:

बरेली पुलिस ने क्राइम की घटनाओं में रोकथाम व मुजरिमों को जल्द दबोचने के लिए फोरेंसिक लैब शुरू करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए बरेली पुलिस ने नगर निगम से जमीन मुहैया कराने की मांग की है। फ्राइडे को एसपी क्राइम ऑफिस से पुलिस अधिकारियों ने निगम के मानचित्रकार के साथ गोकुलपुर के गांव गड़गईया में जमीन देखी। इससे पहले थर्सडे को जमीन देखने के लिए नगर निगम आए पुलिस अधिकारियों को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने देरी पर जमकर फटकारा था। नगर आयुक्त ने दो महीने पहले डीएम के आदेश के बावजूद फोरेंसिंक लैब के लिए जमीन देखने में की गई देरी पर नाराजगी जताई थी।

आरटीओ ट्रेनिंग सेंटर भी बनेगा

आरटीओ ने भी अपने नए ऑफिस व ट्रेनिंग सेंटर के लिए नगर निगम से जमीन दिए जाने की मांग की है। इसके लिए आरटीओ की ओर से निगम को 7 एकड़ जमीन की मांग भेजी गई थी। मौजूदा समय में आरटीओ विभाग ने अपना ऑफिस नकटिया थाना क्षेत्र में पिछले कई साल से किराए के भवन में बनाया है। निगम की ओर से आरटीओ के नए ऑफिस व ट्रेनिंग सेंटर के लिए भी गोकुलपुर के गांव गड़गईया के पास जमीन दिखाई है। आरटीओ की ओर से जमीन का सेलेक्शन कर फाइल भी तैयार की जा चुकी है। ट्रेनिंग सेंटर खुलने से ट्रेंड लोगों को ही लाइसेंस देने की व्यवस्था हो सकेगी।