एसएसपी ने देर रात किए ट्रांसफर, कई की चौकी छिनी तो कई को मिली

BAREILLY: 208 सिपाहियों के ट्रांसफर के बाद एसएसपी ने वेडनसडे रात में 7 इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज समेत 64 दारोगा बदल दिए। एसआई सीपी त्रिवेदी को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है। जिसके बाद पुलिस में खलबली मची हुई है। आशंका है कि जल्द ही कई थाना प्रभारी और अन्य चौकी इंचार्ज भी बदले जा सकते हैं।

ये इंस्पेक्टर बदले

-इंस्पेक्टर राकेश सिंह को कंट्रोल रूम चौकी इंचार्ज, अवध विहारी, जितेंद्र कुमार और सुभाष चंद्र त्यागी को क्राइम ब्रांच इनवेस्टीगेशन विंग, रामनारायण को इंचार्ज मानवाधिकार प्रकोष्ठ, राज सिंह को इंचार्ज नारकोटिक्स, और राजीव शर्मा को इंचार्ज जन सूचना सेल बनाया गया है ।

ये बने चौकी इंचार्ज

एसआई वेदपाल सिंह को पुलिस चौकी इंचार्ज दुनका, प्रेमपाल वाष्र्णेय को चौकी इंचार्ज टीपी नगर, शिव प्रभात को चौकी इंचार्ज मीरगंज, तुषार दत्त त्यागी को चौकी इंचार्ज आवास विकास, महेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज बंजरिया, दिनेश यादव को चौकी इंचार्ज गैनी, किशन लाल को चौकी इंचार्ज चुरैली डाम, रणधीर सिंह को चौकी इंचार्ज नवाबपुरा, राकेश कुमार को चौकी इंचार्ज नारायण नगला, जगत सिंह को चौकी इंचार्ज बड़ा गांव , वीरेंद्र सिंह राणा को चौकी इंचार्ज चौकी चौराहा, विशाल प्रताप सिंह को चौकी इंचार्ज रिठौरा, हरेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज नकटिया, मुकेश चंद्र को चौकी इंचार्ज नवाबगंज, विजय प्रताप सिंह को चौकी इंचार्ज सेंथल, पवन सिंह को चौकी इंचार्ज फरीदपुर, राजेंद्र सिंह सिद्धू को चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन, उम्मेद सिंह को चौकी इंचार्ज बभिया, कृष्ण गोपाल शर्मा को चौकी इंचार्ज आंवला, प्रवीन कुमार को चौकी इंचार्ज करगैना, नरेंद्र कुमार को चौकी इंचार्ज रामनगर बनाया गया है।

इनकी चली गई चौकी

एसआई मामचंद को चौकी इंचार्ज मीरगंज से हटाकर नवाबगंज, चौकी इंचार्ज आवास विकास कमल सिंह को कोतवाली, चौकी इंचार्ज फरीदपुर को शेरगढ़, चौकी इंचार्ज नवाबपुरा शंकर सिंह को आंवला, चौकी इंचार्ज रिठौरा जगतपाल को आंवला, चौकी इंचार्ज रामनगर राजेंद्र सिंह को कोतवाली, चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन सुरेंद्र कुमार को कैँट, नकटिया चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार को कोतवाली चौकी इंचार्ज नवाबगंज राकेश सिंह को कैंट, चौकी इंचार्ज सेंथल अशोक सोलंकी को फतेहगंज पूर्वी, चौकी इंचार्ज करगैना प्रदीप कुमार को इज्जतनगर तबादला किया गया।