-22 लाख की लूट में मेरठ के तीन बदमाश हैं फरार

-चाचा-भतीजे के नाम वोटर लिस्ट में मिले

BAREILLY: करीब 40 लाख की आबादी और 20 लाख वोटर्स में तीन बदमाशों की तलाश करना पुलिस के लिए टेहड़ी खीर साबित हो रहा है। हालांकि पुलिस ने मेरठ सिटी की वोटर लिस्ट में दोनों बदमाशों से मिलते-जुलते नाम तलाश कर लिए हैं। बस अब उनके क्रिमिनल रिकार्ड का वैरीफिकेशन किया जा रहा है। पुलिस को मेरठ के तीन बदमाशों की प्रेमनगर के गांधी नगर क्रासिंग के पास हुई 22 लाख की लूट में तलाश है।

पुलिस के पास नहीं था एड्रेस

बता दें कि 1 जून को गांधी पार्क के पास सरिया व्यापारी धर्मपाल गुप्ता के ड्राइवर धर्मवीर से तमंचे के बल पर 22 लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने 7 जून का खुलासा करते हुए पूर्व ड्राइवर मुन्ना, सचिन, आशीष, आसपाल, राशिद व मोहम्मद नवी को गिरफ्तार कर केस का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दावा किया था कि इस वारदात में मेरठ के तीन बदमाश यासीन मास्टर, उसके भतीजे बाबू व एक अन्य साथी असद का भी हाथ था। पुलिस के पास तीनों के नाम और पते नहीं थे। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए उन्हें मेरठ छोड़ने वाले ड्राइवर को मेरठ लेकर गई और पता लगाया कि दोनों कहां पर उतरे थे। जिसके बाद पुलिस ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया और वहां की वोटर लिस्ट भी कलेक्ट की।