- बाकरगंज गोशाला में वसूली का मामला आया सामने

- मीटर में गड़बड़ी बताकर वसूले 20 हजार रुपए तक

BAREILLY:

बिजली विभाग वैसे तो लाइन लॉस रोकने के लिए चेकिंग अभियान चला रहा है, लेकिन विभाग के कर्मचारी चेकिंग की आड़ में वसूली का खेल खेल रहे हैं। इस तरह का एक मामला बाकरगंज ईदगाह के पास गोशाला मोहल्ला से प्रकाश में आया है, जिसमें

मंडे को चेकिंग करने गए कर्मचारियों ने मोहल्ले के ही रेहासत, हनीफ और निजाम से मीटर में गड़बड़ी बताकर पैसे ऐंठ लिए।

चेकिंग के नाम पर उगाही

कर्मचारियों ने रेहासत से 20,000 रुपए लिये। कर्मचारियों का यह कहना था कि घर में लगा मीटर गलत चल रहा है। इस मामले में जेल हो सकती है। कुछ ले देकर मामला यही निपटा लो। वहीं निजाम से 5 हजार व हनीफ से 7 हजार रूपए कर्मचारियों ने वसूल लिए। तीनों पीडि़तों ने बताया कि कर्मचारियों ने इसके बदले कोई रसीद नहीं दी हैं। हम लोगों ने जब रसीद की मांग की तो कर्मचारियों ने कहां कि इसकी कोई रसीद कंज्यूमर्स को नहीं दी जाती है। इस बात की शिकायत मंडे को अधिकारियों से करेंगे।

इसके पहले भी कई मामले

यह पहला मौका नहीं है कि जब विभाग के कर्मचारियों पर पैसे मांगने का आरोप लगा हो। इसके पहले भी कर्मचारियों द्वारा पैसे उगाही के मामले सामने आ चुके हैं। अपनी इस हरकत के वजह से जगतपुर, कटरा चांद खां, मठ की चौकी जैसे एरिया में कई बार कर्मचारी पिट भी चुके हैं, लेकिन यह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।