- कुतुबखाना और किला सब स्टेशन के फीडरों की बढ़ाई जा रही क्षमता

- सुबह से शाम तक 12 घंटे की कटौती जारी

बरेली : पिछले तीन दिनों से लगातार शहर में पूरे दिन बिजली गुल हो रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मानसून भी बिना बारिश के ही विदा हो रहा हैं ऐसे में दिक्कत सबसे अधिक हो रही है। दो दिन पहले जहां लाल फाटक सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाकों की बिजली 12 घंटे तक गुल रही थी वहीं सैटरडे को किला और कुतुबखाना सब स्टेशन पर मेंटिनेंस कार्य कराया गया जिस कारण दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बिजली गुल रही।

इन इलाकों में लोगों की हुई दिक्कत

कुतुबखाना सब स्टेशन से बिहारीपुर, बजरिया पुरनमल, दरगाह आला हजरत क्षेत्र, किशोर बाजार, बिहारीपुर ढाल, चौकी, कोतवाली, घंटाघर, टाउन हाल, सिकलापुर समेत 36 मोहल्ले की बिजली गुल होने के चलते लोगों को परेशानी हुई। वहीं सप्लाई संबंधी जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल करते रहे।

पेड़ों की गई छंटाई

बिजली अफसरों के अनुसार अक्सर ट्रिपिंग का कारण सड़कों पर लगे पेड़ बन रहे हैं। जिस कारण भविष्य में कंज्यूमर्स को ट्रिपिंग की समस्या से न जूझना पड़े इसलिए रास्तों में आने वाले पेड़ों की छंटाई कराई गई। वहीं स्विच गेयर संबंधी मेंटिनेंस कार्य भी कराए गए।

अब बकरीद के बाद शुरू होगा मेंटिनेंस

बिजली अफसरों के अनुसार करीब एक सप्ताह बाद बकरीद का त्यौहार है ऐसे में अब त्यौहार के बाद ही घोषित बिजली कटौती कर मेंटिनेंस कार्य दोबारा से कराए जाएंगे। हालांकि इस दौरान अगर कोई फॉल्ट होता है तो इस फौरन दुरुस्त कराया जाएगा।

कुतुबखाना सब स्टेशन पर शट डाउन लेकर मेंटिनेंस कार्य करा दिया गया है। भविष्य में कंज्यूमर्स को अब बिजली संबंधी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। पेड़ों की भी छंटाई कराई गई है।

गौरव कुमार, एसडीओ, कुतुबखाना सब स्टेशन