-एनए इंस्टीट्यूशन ने पांच लोगों को दिया 11-11 हजार का चेक

<-एनए इंस्टीट्यूशन ने पांच लोगों को दिया क्क्-क्क् हजार का चेक

BAREILLY

BAREILLY

एएनए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में गणतंत्र दिवस के मौके पर 'एक शाम देश के वीरों के नाम' प्रोग्राम आर्गनाइज किया गया। इस दौरान बरेली के वीरों का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर जहां बरेली के वीरों के साथ-साथ सम्मान देने वाले लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इस दौरान भक्ति गीत पर कलाकारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेस से सभी का दिल जीत लिया।

आजादी तुझसे दो-दो

प्रोग्राम की शुरुआत चीफ गेस्ट सांसद संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि सीडीओ शिव सहाय अवस्थी, मेयर आईएस तोमर, शहर विधायक अरुण कुमार, कॉलेज के चेयरमैन संजय आनंद, वाइस चेयरमैन राहुल आनंद, डायरेक्टर ईश कक्कड़, विहिप के शहर अध्यक्ष गुलशन आनंद ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप जलाकर किया। इसके बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बेहतरीन परफॉर्मेस से सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान शिल्पी दीक्षित ने जुमला आजादी तुझसे दो-दो बातें कर लें, जो मिटे तेरी डगर पर आज उन्हें याद कर लेंकहकर माहौल को जोशीला बना लिया। कॉलेज की ओर से कारगिल वॉर में शहीद हुए लेफ्टीनेंट पकंज अरोड़ा के माता-पिता और शहीद हवलदार हरि ओम सिंह की पत्‍‌नी गुड्डो देवी को और क्7 नवंबर ख्0क्भ् को साइकिल से भारत के भ्रमण पर निकले हीरालाल ओर रोटेरियन ज्ञानेन्द्र प्रकाश को पोलियो उन्मूलन में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए शॉल और क्क्-क्क् हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीन मैनेजमेंट शरद गौतम, डीन पॉलीटेक्निक, अरुण गंगवार, वृद्धि गौतम मौजूद रहीं। वहीं नवाबगंज निवासी क्लास पांच के स्टूडेंट्स वरुण को भी स्मृति चिह्न और क्क् हजार का चेक दिया गया। इस नन्हें बहादुर ने अपनी हिम्मत और चालाकी से राजस्थान में अपने माता-पिता को डकैतों से चंगुल से मुक्त कराया था।