-नशे में दो कार ड्राइवर लगा रहे थे रेस, चौकीदार घायल

-दुकान और कार पूरी तरह से हई क्षतिग्रस्त, मौके से फरार

BAREILLY: कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर वेडनसडे रात

करीब साढ़े 12 बजे दो शराबी कार ड्राइवर स्पीड का स्टंट कर रहे थे। इस बीच एक कार आउट ऑफ कंट्रोल होकर गन शॉप में घुस गई, जिससे शॉ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान शॉप की निगरानी कर रहा चौकीदार कार की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसा होते ही दोनों कार ड्राइवर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

कार के ओपन हुए एयरबैग

घायल चौकीदार की पहचान हरीश के रूप में हुई है। वह गन्ना दफ्तर में रहता है। जनता गन हाउस के मालिक मॉडल टाउन निवासी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वेडनसडे रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी दुकान में तेज रफ्तार कार घुस गई। जिससे दुकान के बाहर बैठा चौकीदार घायल हो गया। कार ने पास टेलीफोन के खंभे के साथ गुरजीत की गन प्वाइंट शॉप में भी टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि कार की स्पीड काफी तेज थी। कार में ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे। कार के साथ में दूसरी कार भी चल रही थी। जिसमें लेडीज भी बैठीं थी। दोनों कारें आपस में रेस कर रही थीं, जिसके चलते हादसा हुआ। संयोग अच्छा था कि दुकान से टकराते ही कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार में सवार कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ। एक्सीडेंट के बाद सभी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग किसी व्यापारी के परिवार के थे और गाड़ी हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड है।