स्पेशल न्यूज

- 3 घंटे चला अभियान, सड़कों से सख्ती कर हटाया गया अतिक्रमण, जब्त हुए सामान

- एक ओर बढ़ता रहा अतिक्रमण हटाओ दस्ता, पीछे सजती रही अतिक्रमण की दुकान

BAREILLY:

नगर निगम ने ट्यूजडे को कोतवाली से कुतुबखाना तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एक्शन, हंगामा और ड्रामा देखने को मिला। जब अतिक्रमण हटाने गए दस्ते को देखकर कुछ दुकानदार सामान लेकर भागने लगे, जो नहीं हटे उन्हें जबरदस्ती हटाया गया, जिसका कई दुकानदारों ने विरोध भी किया। जैसे ही टीम वापस लौटी सड़क पर फिर से कब्जा हो गया।

बल प्रयोग करने पर हटे अतिक्रमणकारी

दोपहर करीब 11 बजे अतिक्रमण अभियान शुरू हुआ। अतिक्रमण की वजह से संकरी हो रही सड़कों पर ट्रैफिक रेंग रहा था। नगर निगम ने सुबह 10, 11 और 12 बजे तक माइक के जरिए लोगों को अलर्ट किया। ज्यादातर ने अपना सामान समेटा लेकिन कुछ इसे अनसुना कर गए। जब जेसीबी गरजी तो अलर्ट के बाद भी बसे दुकानदारों ने तीखी बहस की। अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए फोर्स को बल प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद दस्ता ने अतिक्रमण हटाया और दर्जनों सामान जब्त किया। कोतवाली से शुरू अभियान एक ओर अतिक्रमण हटाता रहा तो दूसरी ओर अतिक्रमणकारी अपनी दुकान जमाने में लगे रहे। दोपहर तीन बजे अभियान खत्म होने के यहां फिर सड़कें संकरी हो गई।

यह हुई कार्रवाइयां

अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि दो दर्जन दुकानों के सामान जब्त किए गए हैं। इसके अलावा वीपीजेपी का चबूतरा, साइकिल स्टोर की चादर ध्वस्त की गई और कई अवैध होर्डिग्स और बोर्ड हटाए गए। जब्त किए हुए सामान को धर्मदत्त सिटी हॉस्पिटल के गोदाम में रखा गया है। अभियान के दौरान हीरालाल, आनंद स्वरूप अग्रवाल, रामवीर, पवन कुमार, सत्तार अली, कर अधीक्षक राज नारायण कमल व अन्य मौजूद रहे।