-बिथरी चैनपुर पुलिस ने मेहतरपुर में गश्त के दौरान पकड़ा

-पवन विहार की लूट और दो चोरी का भी हुआ खुलासा

BAREILLY: बिथरी चैनपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश पीछा कर लूट को अंजाम देते थे। तीनों ने बारादरी एरिया में एक लूट और दो चोरी की वारदातें करना कुबूल किया हैं।

मजदूरी और कारचोबी का करते हैं काम

पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान एजाज नगर गौटिया बारादरी निवासी शाहिद हुसैन व नीलू उर्फ शान मोहम्मद व कलारी इज्जतनगर निवासी मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है। सलीम मकान की चिनाई, नीलू मजदूरी और साहिद कारचोबी का काम करता है। उनके पास से दो तमंचा, एक चाकू व कारतूस बरामद की गई है। तीनों को पुलिस ने गश्त के दौरान मेहतरपुर गांव के पास से पकड़ा है।

इन वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होंने 20 मई को पवन विहार में 3 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। इसके अलावा 23 जुलाई को आवास विकास कॉलोनी बारादरी से बाइक व 28 जुलाई को मोटरसाइकिल व दो मोबाइल चोरी किए थे। बारादरी पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लूटी हुई 3 लाख की रकम में से 20 हजार 700 रुपए बरामद कर लिए हैं।