-आरयू के प्रोफेसर सेंसर टेक्नोलॉजी सीखने जाएंगे जापान

-टेक्नोलॉजी की मदद से 30 मिनट पहले मिलेगी प्राकृतिक आपदा की सूचना

BAREILLY

प्राकृतिक आपदा की जानकारी आधा घंटा पहले हो सके इस सेंसर टेक्नालॉजी को सीखने के लिए आरयू के प्रोफेसर रविंद्र सिंह जापान जाएंगे। ताकि प्राकृतिक आपदा से होने वाले जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। मालूम हो कि जापान ने सेंसर टेक्नोलॉजी की मदद से अपने देशवासियों को 30 मिनट पहले ही आने वाली प्राकृतिक आपदा अलर्ट कर देता है। अब इसे आरयू के प्रोफेसर सीखकर भारत सरकार के साथ साझा करेंगे।

ट्यूजडे को होंगे रवाना

आरयू के सीएसआईटी (कम्प्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के हेड प्रो। रविन्द्र सिंह ने बताया कि जापान प्राकृतिक आपदा के लिए सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। उसने समुद्र के तल पर सेंसर डिवाइस लगा रखी है, जो पृथ्वी के अंदर हलचल होते ही 30 मिनट पहले सेंसर के माध्यम से वैज्ञानिकों को सूचना दे देती है कि कोई प्राकृतिक आपदा आने वाली है। इसी सूचना के आधार पर सभी देशवासियों को चेता दिया जाता है। देशवासी अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से सीखेंगे, इसके लिए वह 14 जून को जापान जा रहे हैं। यहां एक सप्ताह की ट्रेनिंग करेंगे। इसके बाद वह एचआरडी मंत्रालय और यूजीसी को इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की तकनीक बताएंगे।