सेक्रेड हा‌र्ट्स सीनियर विंग में तीन दिन तक चला कॉम्पिटीशन संडे को समाप्त

BAREILLY :

सेक्रेड हा‌र्ट्स सीनियर विंग में चल रहे वीरेन्द्र सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल कॉम्पिटीशन का संडे को समापन हो गया। फ ाइनल मुकाबले का शुभारंभ चीफ गेस्ट भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद बालिका वर्ग में पहला फ ाइनल मुकाबला बीबीएल अलखनाथ ब्रांच और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इस रोमांचकारी मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने अपने असाधारण खेल का परिचय देते हुए विपक्षी टीम को सीधे सेटों में 2-0 (25-23, 25-14) के अन्तर से पराजित कर वीएसएम ट्रॉफ अपने नाम की। इससे पहले स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों मन मोह लिया।

दो ग्रुप में हुए मुकाबले

बालक वर्ग में बीबीएल, अलखनाथ ब्रांच और केवी एयर फ ोर्स के बीच फाइनल खेला गया। पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में बीबीएल अलखनाथ के खिलाडि़यों ने अपनी सूझ-बूझ एवं बेहतर तालमेल का परिचय देते प्रतिस्पर्धी टीम को 3-2 (25-21, 26-25, 25-16, 23-25, 15-12) के अन्तर से पराजित किया। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बीबीएल पब्लिक स्कूल के ताहा खान एवं बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की चंचल रौतेला के नाम रहा। डायरेक्टर राधा सिंह, कार्यकारी निदेशक निर्भय बेनीवाल, एकेडमिक डायरेक्टर रणवीर सिंह रावत ने विनर्स को ट्रॉफी दी। इस मौके पर पर प्रिंसिपल उर्मिला वाजपेयी, मो। उजैर, अब्दुल हफ ज, निषान्त शर्मा, अभिनव तिवारी, जतिन, गौरव, आदित्य, मंयक आदि मौजूद रहे।