BAREILLY: सौ फुटा रोड के अच्छे दिन आए गए हैं। जी हां, इसके निर्माण के लिए सभी कार्यदायी विभागों को सौंपे गए कार्यो में तेजी आ गई है। वन और उद्यान विभाग के बीच की तकरार आखिरकार खत्म हो गई। सैटरडे को सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अपने हिस्से के पेड़ों वन विभाग ने काट दिया। वहीं दूसरी तरफ उद्यान विभाग मंडे को बचे हुए पेड़ों को काटने की तैयारी कर चुका है। साथ ही नगर निगम की पोल शिफ्टिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इन सभी कामों में तेजी आने के साथ ही सौ फुटा के जल्द संवरने की उम्मीद भी दिखाई देने लगी है।

आखिर क्यों थी तकरार

सौ फुटा रोड चौड़ीकरण में पोल शिफ्टिंग और पेड़ों की कटान बाधा बनी हुई थी। दिक्कत बने फ्8 पेड़ों में से वन विभाग ने अपने क्8 और बाकी पेड़ उद्यान विभाग ने अपने बताए थे। इस विवाद की वजह से पेड़ कटान रुक गया था। हाल ही में पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश के कड़े रुख के चलते वन विभाग ने दो दिनों में अपने हिस्से के क्8 पेड़ों का कटान कर दिया। जबकि उद्यान विभाग मंडे को अपने हिस्से के बचे बीस पेड़ों का कटान करेगा।