- आज से शुरू हुआ सावन, जलाभिषेक के लिए शिवालयों की हुई साफ सफाई

BAREILLY:

सैटरडे से सावन की शुरुआत हो गई है। जिसके लिए देर रात तक नाथ नगरी के सभी शिवालयों में साफ सफाई का काम चलता रहा। टिबरीनाथ मंदिर के पुजारी मनोज मिश्रा ने बताया कि जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाले कांवडि़यों के ठहरने और जलपान के लिए विभिन्न समितियों की ओर से सभी शिवालयों पर पंडाल एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। तो दूसरी ओर पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देर शाम थाना प्रेमनगर एवं कोतवाली की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं, कांवडि़यों के जत्थों से सावन माह में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यातायात विभाग की ओर से किए गए रूट डायवर्जन को सख्ती से फॉलो करने के निर्देश दिए।

जारी हुए हेल्प लाइन नंबर

फ्राइडे को कांवडि़यों की मदद के लिए सावन माह की शुरुआत के साथ कांवडियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। शिव सेना जिलाध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि 25 टीमें बनाई गई हैं, जो मुख्य चौराहों एवं नाथ नगरी के सातों शिवालयों पर मौजूद रहेंगी। जो कांवडि़यों की मदद करेंगी। दूसरी ओर पिछले वर्ष जोगीनवादा स्थित नूरी मस्जिद के सामने से कांवडि़यों के गुजरने पर हुए बवाल के बाबत फ्राडे को हुई मीटिंग में नूरी मस्जिद के सामने से कांवडि़यों को न गुजरने की अपील की गई है। जिस पर मौजूद बारादरी पुलिस ने उनकी मांगें मान ली है। वहीं, दो दिनों के भीतर कांवडि़यों संग मीटिंग होने के बाद नया रूट डिसाइड किया जाएगा।