पूछताछ के लिए उठाया
कटरा चांद खां निवासी पिंकी पांडे का आरोप है कि उनके पति मोहन पांडे को संडे शाम पुलिस पूछताछ के लिए उठाकर ले गई थी। फिर एक घंटे बाद छोड़ दिया था। ट्यूजडे सुबह फिर से पुलिस पहुंची और एक तमंचा व 60 हजार रुपए देने की बात कही। मना करने पर मनोज, पिंकी और उनकी तीन बच्चियों के साथ मारपीट की।

पुलिस को दिखाया चाकू
सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव ने बताया कि मनोज को पहले चोरी के मामले में अरेस्ट किया गया था। वैरीफिकेशन के लिए चौकी इंचार्ज अरुण कुमार चतुर्वेदी भी गए थे। वहां मनोज व उसकी फैमिली ने चाकू लेकर पुलिस को दौड़ा दिया। पुलिस ने जब पकडऩे का प्रयास किया तो मारपीट की। बाद में खुद चोट मारकर पुलिस की शिकायत लेकर पहुंच गए। मनोज के घर से तमंचा भी बरामद हुआ है।