25 common password
यूपी पुलिस ने कॉमन पासवड्र्स की जो लिस्ट जारी की है, उनमें तीन ऐसे पासवर्ड हैं जो 2011 की लिस्ट में भी इसी पोजीशन पर थे। 2012 और 2011 के टॉप 25 कॉमन पासवड्र्स की लिस्ट में ज्यादा डिफरेंस नहीं है। कुछ नए पासवर्ड भी शामिल हुए हैं। 2012 में यूज किए गए 25 कॉमन पासवर्ड की रैंक वाइज लिस्ट।
password, 123456, 12345678, abc123, qwerty, monkey, letmein, dragon, 111111, baseball, iloveyou, trustno1, 1234567, sunshine, master, 123123, welcome, shadow, ashley, footwall, jesus, michael, ninja, mustang,
password1

'अधिकतर हैकर्स स्पाईवेयर के जरिए पासवर्ड को हैक करते हैं। इसके लिए वह टैब बटन पर निर्भर करते हैं। इसलिए यूजर्स को ध्यान रखना चाहिए कि यूजर आईडी डालने के बाद पासवर्ड डालने से पहले टैब बटन का यूज न करें। इसके लिए उन्हें माउस का यूज करना चाहिए। यही नहीं अपने मेल में पासवर्ड स्टोर करने की प्रैक्टिस को बंद कर दें। मेल हैक होने पर पासपर्ड भी हैक हो जाएगा। अलग-अलग मेल पर अलग-अलग पासवड्र्स यूज करना बेहतर होगा। इस संबंध में एनआईटी की गाइडलाइंस भी हैं, जिसमें पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर, स्मॉल व कैपिटल लेटर और नंबर्स तीनों का यूज करना चाहिए। '
-प्रो। रवींद्र, हेड, कंप्यूटर साइंस
डिपार्टमेंट, आरयू


'नॉर्मल पासवर्ड तो आपका नजदीकी भी गेस करके हैक कर सकता है लेकिन प्रोफेशनल हैकर्स कई तरह से पासवर्ड हैक कर सकते हैं। वह इंटरनेट पर टूल्स के जरिए पासवर्ड हैक कर सकते हैं। इसके अलावा स्पाईवेयर, एंटीवायरस आदि मेल में भेजकर पासवर्ड हैक कर सकते हैं। कई बार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर चैटिंग के दौरान भी पासवर्ड हैक हो सकता है। पासवर्ड हैकिंग से बचने के लिए हमेशा पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर यूज करना चाहिए। '
-त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी

आठ से ज्यादा कैरेक्टर्स का पासवर्ड सेट करें।
-पासवर्ड में कैपिटल और स्मॉल दोनों लेटर्स का यूज करें।
-पासवर्ड में नंबर्स व स्पेशल कैरेक्टर्स भी यूज करें।
-बर्थडे या करीबी लोगों के नाम से पासवर्ड न रखें।
-अलग-अलग वेबसाइट के लिए एक ही यूजरनेम व पासवर्ड न रखें।

 

Reoprt by-anil Kumar