- रामपुर को जोड़ने वाली 26 किमी सड़क का किया जाएगा चौड़ीकरण

- करीब 15 गांवों के लोगों को होगा फायदा, 35 करोड़ से होगा निर्माण

BAREILLY: अलीगंज की ओर से रामपुर जाने वालों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। क्योंकि अब उन्हें जर्जर सड़कों के गडढों से जल्द निजात मिलने वाली है। पीडब्ल्यूडी ने अलीगंज-सिरौली मार्ग को चौड़ा और मजबूत करने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। करीब 35 करोड़ रुपये से पूरी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। बता दें कि आंवला तहसील के गांव अलीगंज से सिरौली होते हुए रामपुर तक जाने के लिए फिलहाल मात्र पौने चार मीटर की सड़क बनी है। पुरानी सड़क होने के कारण उस पर कई गड्ढे भी हो गए हैं।

शिकायतों पर बना प्रपोजल

अलीगंज सिरौली मार्ग पर दर्जन भर से अधिक गांव पड़ते हैं। जिसके हजारों लोगों का रोजाना इसी मार्ग से निकलना होता है.लंबे समय से खराब मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने निवासियों और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर तैयार किया है। पीडब्ल्यूडी राज्य सड़क निधि के तहत पूरे मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण करेगा। करीब 26 किलोमीटर लंबे मार्ग को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही मार्ग की मोटाई भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए करीब 35 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड एक के एक्सईएन आदित्य कुमार ने बताया कि प्रस्ताव जल्द शासन को भेजा जा रहा है। इस मार्ग के बनने से हजारों लोगों को लाभ होगा।