-उर्स शुरू होने के बाद दिन भर चलता रहा चादरों का जुलूस

-जुलूस का कई लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

BAREILLY

सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी और फातिहा ख्वानी के साथ किबला शाह शराफत अली मियां के 49वें चार रोजा उर्स की शुरुआत हुई। उर्स में पहले दिन हजारों की संख्या में जायरीन ने शिरकत की। उर्स में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, बिहार, बंगाल, असम, उत्तराखंड व दूसरे प्रदेशों से जायरीन के पहुंचने शुरू हो गए है। उर्स में शामिल होने के लिए दुबई से शेख तौफीक अहमद सकलैनी, मोहम्मद नईम, जरीवाला सकलैनी, हांगकांग से मोहम्मद तहसीन सकलैनी, तस्दीक सकलैनी, सऊदी अरब, अमेरिका, कनाडा, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान से भी काफी जायरीन बरेली पहुंच चुके हैं। जो लोग वीजा न मिलने कारण नहीं आ पा रहे हैं, वह लोग कराची में आस्ताना-ए-शराफतया सकलैनिया पर ही उर्स-ए-शराफत मनाएंगे।

उर्स का होगा लाइव प्रसारण

उर्स-ए-शराफत में 10 व 11 दिसम्बर 2016 को होने वाले सभी प्रोग्रामों का लाइव प्रसारण www.alsaqlain.com पर दिखाया जाएगा। जिससे दूर दराज बैठे दुनिया भर में अकीदतमंद उर्स-ए-शाह शराफत में शामिल हो सकेगे। 11 दिसम्बर सुबह 11:00 बजे कुल शरीफ की रस्म का सुबह से ही लाइव प्रसारण होगा।

आज यह होगे कार्यक्रम

-सुबह बाद नमाज फज्र कुरान ख्वानी इसके बाद 8 बजे फातिहा होगी।

-सुबह 07:30 बजे महाराष्ट्र,गुजरात से सकलैनी कारवां रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगा, यहां से सभी जायरीन पैदल दरगाह आएंगे।

-पूरे दिन विभिन्न जगहों से अकीदतमंदों के जुलूस आएंगे।

-बाद नमाजे ईशा रात 9:00 बजे दीवानखाना चौक पर तकरीरी प्रोग्राम होगा।