बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने अपनी साड़ी से गला घोटकर मां की हत्या कर दी। क्योंकि वह अवैध संबंधों के बीच में बाधा बन रही थी। थाना क्षेत्र के गांव पनवडिया के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी।

मां बन रही थी बाधा
पुलिस के अनुसार महिला की शिनाख्त शांति देवी पत्नी पुरनलाल निवासी ग्राम मुबारकपुर उर्फ बगरऊ की गौटिया थाना शाही के रुप उसके बेटे राजकुमार ने की थी। मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही थी। कई बार महिला के बेटों से पूछताछ की गई। आखिर में तोताराम ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी से उसके अवैैध संबंंध थे। मां ने दो दिन पहले देख लिया था। शक था कि वह कहीं भाई से न कह दे। चाचा की जमीन अपने नाम कराने में भी मां बाधा बन रही थी। इसलिए मां को रास्ते से हटाने की सोच ली थी।

साड़ी से दबाया गला
पुलिस को तोताराम ने बताया कि हत्या वाले दिन उसने मां से ननिहाल जाने के लिए कहा। वह गांव रहेपुरा जागीर ननिहाल जाने को तैयार हो गई। तोतोराम अपनी मां को बाइक पर बिठा कर लाया। पनवडिया गांव के जंगल में ले जाकर उसकी साड़ी से गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया।

दो दिन बाद मिली लाश
पुलिस को महिला का शव पड़ा होने की सूचना हत्या के दो दिन बाद मिली। पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक दिन बाद राजकुमार और उसकी पत्नी को पहचान के लिए बरेली बुलाया गया।

कबूला जुर्म
पहचान के लिए बुलाने पर आरोपित पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने कई टीमें लगाकर जांच की। परिजनों से अलग- अलग पूछताछ की तो तोतोराम टूट गया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। थाना प्रभारी ललित मोहन ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर दारोगा अरविंद सिंह को भेज कर एएनए कट मोड से सुबह साढ़े नो बजे तोताराम को अरेस्ट कर लिया। सीओ हर्ष मोदी ने बताया कि पनवडिया गांव में जो शव मिला था। जांच में पाया गया कि उसके बेटे ने ही उसकी हत्या की थी। उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।