बरेली(ब्यूरो)। शहर के मुख्य मार्गों में से एक बदायंू रोड को सिक्स लेन करने का कार्य बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। यहां प्राधिकरण चीनी मिल से लेकर महेशपुर तक चौड़ीकरण का काम कर रहा है। रोड पर अब तक डिवाइडर का कार्य पूरा हो चुका है, डिवाइडर पर पौधारोपण भी किया जा चुका है। रोड के दोनों साइड पर चौड़ीकरण का काम अंतिम चरण में हैै, बीडीए की ओर से एक से डेढ़ माह में काम कंप्लीट होने की संभावना जताई जा रही है।

कमिश्नर ने डलवा दी थी रोड
करीब छह माह पहले बड़े-बड़े गड्डे व जलभराव के समय होने वाले हादसों को देखते हुए तत्कालीन कमिश्नर के निर्देश पर बीडीए ने बालाजी मंदिर से बीडीए कॉलोनी तक रोड का निर्माण किया था। साथ ही रोड के गड्ढों को भी बजरी से पाट दिया गया था। जिससे राहगीरों को काफी हद तक राहत मिली थी। इसके बाद से अब तक चौरासी घंटा मंदिर से करगैना तक खस्ताहाल रोड पर पहले की अपेक्षा कम परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पब्लिक की समस्या बरकरार
स्थानीय लोगों को मुताबिक बीडीए रोड को सिक्स लेन कर रहे है यह तो अच्छा है। लेकिन, तब तक रोड के गड्डों से जो परेशानी हो रही है। उसका भी अस्थाई तौर पर समाधान करना चाहिए। मौजूदा समय में रोड पर पूरे दिन धूल के गुबार उड़ते रहते हैैं। रोड पर बिखरी बजरी पर आए दिन हादसे होते रहते हैैं। बीडीए एक्सईएन आशू मित्तल का कहना है कि मौसम के कारण अब तक बदायंू रोड पर अन्य कार्यों को किया जा रहा था। अब मौसम कार्य के अनुकूल हो गया है, इसलिए काम को तेजी से किया जा रहा है। एक से डेढ़ माह का और समय लगेगा, 75 पर्सेंट से अधिक काम पूरा हो चुका है।