मुंडा पांडा स्टेशन के पास की घटना, कंट्रोल रूम को मिली सूचना, घायल किशोरी का जंक्शन पर इलाज

<मुंडा पांडा स्टेशन के पास की घटना, कंट्रोल रूम को मिली सूचना, घायल किशोरी का जंक्शन पर इलाज

BAREILLY:

BAREILLY:

चलती ट्रेनों में पथराव करने वाले अराजक तत्वों ने एक बार फिर मुसाफिरों को अपना निशाना बनाया। जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली क्फ्क्भ्ख् सियालदह एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने ट्यूजडे को पथराव कर दिया। मुरादाबाद जंक्शन से निकलकर लखनऊ को जा रही ट्रेन में रामपुर के आगे मुंडा पांडा स्टेशन पर कुछ लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। ट्रेने के कोचों में अचानक पथराव से मुसाफिरों में चीख पुकार मच गई। पत्थर लगने से स्लीपर कोच एस-म् में सवार एक किशोरी समेत करीब आधा दर्जन मुसाफिर घायल हो गए। जंक्शन पर ट्रेन के रुकने पर घायलों को जीआरपी व आरपीएफ ने संभाला और उन्हें इलाज मुहैया कराया। पथराव की घटना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू हो गई।

रेलवे हॉस्पिटल में इलाज को न

सुबह करीब क्क्.फ्0 बजे मुंडा पांडा स्टेशन के पास ट्रेन में पथराव से मुसाफिर दहशत में आ गए। पथराव में लखनऊ जा रही एक क्म् साल की किशोरी हबीबिया के हाथ में गहरी चोट लग गई। वहीं करीब भ्-म् मुसाफिरों को सिर, पीठ व चेहरे में चोटें आई। पथराव से डरे हुए मुसाफिरों ने गार्ड को बताया। जिस पर गार्ड ने कंट्रोल रूम को इंफॉर्म किया। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ दोनों तुरंत हरकत में आ गई। ट्रेन के जंक्शन पर रुकते ही घायल किशोरी को रेलवे हॉस्पिटल में इलाज दिया गया, लेकिन अन्य घायल मुसाफिरों ने रेलवे हेल्थ सेंटर की हालत देखकर वहां इलाज कराने से इनकार कर दिया। घायलों ने इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल जाने का फैसला किया।