-चार्ज संभालते ही एसएसपी आए एक्शन में, शाम को शहर का भी किया निरीक्षण

बरेली : एसएसपी रोहित सजवान ने ज्वाइन करते ही मोर्चा संभाल लिया है। दूसरे ही दिन वह देहात के भमोरा थाने में निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां कोरोना से निपटने के मामले में बड़ी लापरवाही बरती जा रही थी। यहां पर कोरोना हेल्पडेस्क की भी हालत खराब थी। इस पर एसएसपी का पारा चढ़ गया और उन्होंने 7 दिन में सुधार के निर्देश दिए। यही नहीं एसएसपी ने शाम को शहर में कोतवाली और प्रेम नगर एरिया में मार्केट का निरीक्षण किया और बिना मास्क घूमने वाले और भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

रजिस्टर भी नहीं थे मेंटेन

एसएसपी ने बताया कि भमोरा थाने में निरीक्षण के दौरान पाया कि पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और सेनेटाइजर की व्यवस्था ठीक नहीं थी। हेल्प डेस्क भी सही नहीं थी। इसके अलावा थाने के क्राइम व अन्य रजिस्टर में एंट्री भी सही नहीं थी। उन्होंने सभी मामले में 7 दिन में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी के निर्देश दिए कि आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजस्व टीम के साथ भूमि विवाद रजिस्टर देखकर मामलों का निपटान किया जाए। सभी मामलों में 107 16 की कार्रवाई कीजाए। शाम को कोतवाली और प्रेम नगर एरिया में मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान हालात ठीक ठाक नजर आए। पुलिस को देखकर लोग पहले ही मास्क लगा रहे थे। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें और 2 गज की दूरी का पालन अवश्य कराएं।