-लूटपाट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी व एसपी सिटी ने की ज्वैलर्स के साथ मीटिंग

>BAREILLY: इलेक्शन के बाद हो रही लगातार लूटपाट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सिटी के ज्वैलर्स की फ्राइडे पुलिस लाइन में मीटिंग आयोजित की। इस दौरान एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने ज्वैलर्स से कहा कि इन दिनों फोर्स की कमी है, खुद भी अलर्ट रहें। पुलिस तो गश्त करेगी ही लेकिन प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी मार्केट में लगाएं। इसके अलावा सभी ज्वैलरी शॉप ओनर अपनी शॉप पर सीसीटीवी कैमरे भी जरूर लगवाएं। इस दौरान एसपी सिटी समीर सौरभ भी मौजूद रहे।

ज्वैलर्स, बोले व्हीकल से हो गश्त

-ज्वैलर्स के साथ आए दिन लूटपाट की वारदातें होती हैं, इसलिए ज्वैलर्स को आ‌र्म्ड लाइसेंस मिलने चाहिए।

-शाम को पुलिस पैदल तो गश्त करती है, इसके साथ गाड़ी से भी गश्त होनी चाहिए।

-शाहबाद चौकी की हालत काफी खराब है, इसकी मरम्मत कराई जाए।

-फड़ वाले रोड पर शॉप लगाते हैं, इसकी वजह से भी प्रॉब्लम होती है।

-ज्वैलर्स को जरुरत पर सिक्योरिटी उपलब्ध कराई जाए।

अफसरों ने कहा सीसीटीवी कैमरे लगवाएं

-सभी ज्वैलर्स दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और उनकी रिकार्डिग भी करें।

-ज्वैलर्स मार्केट में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात करें।

-कभी भी यदि ज्वैलर्स हेवी अमाउंट लेकर जा रहे हैं तो स्थानीय पुलिस को अवगत करा दें, जिससे उनके साथ एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड भेजा जा सके।

-ज्वैलरी कभी चोरी का माल न खरीदें, यदि कोई संदिग्ध लगता है तो तुरंत थाना पुलिस को इसकी सूचना दें।