-स्टूडेंट्स प्राइवेट कॉलेजेज से दूर भागने लगे हैें

BAREILLY: बीएड कॉलेजेज की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। पहले दिन जैसे अधिकांश सरकारी और एडेड कॉलेजेज की सीटें फुल हो गई। स्टूडेंट्स प्राइवेट कॉलेजेज से दूर भागने लगे हैें। ट्यूजडे को आयोजित हुई काउंसलिंग में करीब म्क् परसेंट स्टूडेंट्स ने घर बैठना ही मुनासिफ समझा। महज फ्9 परसेंट ही स्टूडेंट्स काउंसलिंग कराने पहुंचे। फ‌र्स्ट फेज की काउंसलिंग क्फ् दिन की है। पांचवे दिन ही काउंसलिंग से दूर रहने वाले स्टूडेंट्स की संख्या म्0 परसेंट से ज्यादा हो गई। अभी तो च्वाइस लॉक का रिजल्ट आना शुरू भी नहीं हुआ है। प्राइवेट कॉलेजेज को यह डर सताने लगा है कि इसमें कई स्टूडेंट्स सीट छोड़ भी सकते हैं। यह तो सीट कंफरमेशन के रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा।

दोनों सेंटर्स पर पहुंचे महज भ्फ्0 स्टूडेंट्स

ट्यूजडे को फ्ब्00क् रैंक से लेकर ब्म्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। आरयू में म्भ्फ् स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था। जिसमें से महज ख्म्ब् स्टूडेंट्स ही काउंसलिंग कराने पहुंचे। करीब म्0 परसेंट स्टूडेंट्स अपनी काउंसलिंग कराने नहीं पहुंचे। इसके साथ ही केसीएमटी के सेंटर पर म्9ख् स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था। जिसमें से महज ख्म्म् स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। म्ख् परसेंट स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग नहीं कराई। चौथे दिन की काउंसलिंग के बाद स्थिति बेहत चिंताजनक होती जा रही है। महज पांचवे दिन ही म्0 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स का गैरहाजिर रहना अच्छे संकेत नहीं है। इस बार यह भी हो सकता है कि कई बीएड कॉलेजेज के खाता भी नहीं खुलेगा।