आरयू में बीएड कोर्स में स्पेशलाइजेशन हटाने को लेकर स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार को घेरा

BAREILLY:

बीएड के नाम को लेकर आरयू में स्टूडेंट्स का विरोध थम नहीं रहा। यूनिवर्सिटी में संचालित बीएड कोर्स के नाम में बदलाव को लेकर स्टूडेंट्स ने थर्सडे को एक बार फिर कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। दो दर्जन से ज्यादा बीएड स्टूडेंट्स ने बीएड डिपार्टमेंट से एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक तक विरोध रैली निकालकर प्रदर्शन किया। दरअसल आरयू में बीएड के कोर्स बीएड स्पेशलाइजेशन इन वोकेशनल ट्रेनिंग और बीएड स्पेशलाइजेशन इन कम्प्यूटिंग नाम से संचालित होते हैं। बीएड स्टूडेंट्स को इसी पर ऐतराज है। बीएड स्टूडेंट्स बीएड कोर्स से स्पेशलाइजेशन शब्द हटाकर इसे सिर्फ बीएड नाम से ही संचालित करने की मांग कर रहे थे।

कमेटी पर लगाए आरोप

पिछले लंबे समय से बीएड स्टूडेंट्स का आरयू एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ विरोध व धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिस पर आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने एक कमेटी गठित कर इस पर सुनवाई करने और स्टूडेंट्स को राहत देने का भरोसा दिया था। 1 अगस्त को कमेटी की बैठक हुई। जिसमें बीएड के दोनों कोर्स इन्हीं नाम से संचालित किए जाने लेकिन डिग्री व मार्कशीट में बीएड के बाद के शब्द बेहद छोटे फॉन्ट में लिखे जाने का फैसला किया। स्टूडेंट्स कमेटी के इसी फैसले से खासे नाराज है। कमेटी पर स्टूडेट्स से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थर्सडे को बीएड स्टूडेंट्स ने फिर प्रर्दशन किया। नाराज स्टूडेंट्स रजिस्ट्रार साहब लाल मौर्य से मिले और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।