-गैरहाजिर रहने वाले स्टूडेंट्स में इजाफा होता जा रहा है

BAREILLY: जैसे-जैसे बीएड एडमिशन की काउंसलिंग आगे बढ़ती जा रही है, वैसे ही गैरहाजिर रहने वाले स्टूडेंट्स में इजाफा होता जा रहा है। पहले दिन फ्राइडे को हुई काउंसलिंग में ख्0 परसेंट स्टूडेंट्स नहीं आए थे। जबकि फ‌र्स्ट डे स्टूडेंट्स को सरकारी और एडेड कॉलेजेज में एडमिशन का मौका था। दूसरे दिन सैटरडे को ख्म् परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स गौरहाजिर रहे। सेकेंड डे प्राइवेट कॉलेजेज की सीटें खुलीं। इसके बाद से स्टूडेंट्स का एडमिशन लेने में इंट्रेस्ट और कम होता चला गया।

आरयू में ख्भ् तो केसीएमटी में ख्8 परसेंट रहे अब्सेंट

सैटरडे को भ्,00क् रैंक से क्ख्000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। आरयू के सेंटर पर ख्89 स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए कॉल किया गया था। यहां पर ख्क्7 स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग कराई। करीब ख्भ् परसेंट स्टूडेंट्स काउंसलिंग कराने नहीं पहुंचे। केसीएमटी के सेंटर पर ख्8ख् स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था। यहां पर ख्0फ् स्टूडेंट्स ही काउंसलिंग कराने पहुंचे। करीब ख्8 परसेंट स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे। सैटरडे से ही च्वाइस लॉक करने का प्रोसेस भी शुरू हो गया। शाम तीन बजे से फ‌र्स्ट डे काउंसलिंग कराने वाले स्टूडेंट्स ने सीट लॉक करना शुरू किया।