Admission की तैयारी

लास्ट वीक ही इंप्रूवमेंट रिजल्ट डिक्लेयर किया गया। जिन स्टूडेंट्स का बैक था उनका नेक्स्ट क्लास में अभी तक एडमिशन नहीं हुआ है। रिजल्ट के बाद ही उनका एडमिशन होता है। अब धीरे-धीरे स्टूडेंट्स को मार्कशीट डिलीवर की जा रही है। ऐसे में बरेली कॉलेज ने एडमिशन के लिए सभी कमेटीज का भी गठन कर दिया है। आरयू ने ऐसे स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए मार्कशीट मिलने की डेट से एक महीने के अंदर एडमिशन लेने का निर्देश दिया है। वहीं बरेली कॉलेज ने ऐसे स्टूडेंट्स को केवल 15 दिन के अंदर ही एडमिशन लेने का ऑर्डर जारी किया है।

भरनी पड़ेगी late fee

ऐसी सिचुएशन में स्टूडेंट्स फंस चुके हैं। उन्हें ही नुकसान होने वाला है। यदि वे 15 दिनों के अंदर एडमिशन नहीं लेते हैं तो उन्हें 3000 रुपए तक की लेट फीस जमा करानी होगी। बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि पहले भी एडमिशन के लिए 15 दिन ही जाते हैं। यह इसलिए कि सभी स्टूडेंट्स जल्दी से जल्दी एडमिशन ले लें। यह एक अल्टीमेटम होता है।