परीक्षा के दौरान जब्त हजारों मोबाइल नहीं लौटाने पर कंप्लेन, वीसी ने लिया संज्ञान

BAREILLY:

आरयू में लगभग सभी विषयों के रिजल्ट जारी होने के बावजूद मेरिट लिस्ट जारी न किए जाने पर थर्सडे को स्टूडेंट्स ने वीसी प्रो मुशाहिद हुसैन का घेराव किया। समाजवादी छात्र सभा, सछास ने थर्सडे सुबह वीसी का घेराव कर सभी टॉपर्स की लिस्ट सार्वजनिक न किए जाने पर नाराजगी जताई। स्टूडेंट लीडर इमरान अंसारी की अगुवाई में गए सछास मेंबर्स ने वीसी से अगस्त में ही आरयू के टॉपर्स की लिस्ट जारी किए जाने की मांग की। जिससे कि समय रहते जिन स्टूडेंट्स को लिस्ट से आपत्ति हो, वह यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन के लिए अपनी आपत्तियां जमा कर सकें। सछास ने एग्जाम में एबसेंट होने के बाद परीक्षा सुधार के जरिए छूटी परीक्षा देने और बाद में दर्ज मा‌र्क्स की सिचुएशन में भी मेरिट बनाई जाने के नियम मुहैया कराने की वीसी से मांग की।

कहां हैं हजारों जब्त मोबाइल

टॉपर लिस्ट के अलावा सछास ने परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स से जब्त किए गए मोबाइल पर भी वीसी को घेरा। पिछले कई साल से परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स से बड़ी संख्या में मोबाइल जब्त किए जा रहे हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के खिलाफ अनफेयर मीन्स, यूएफएम के तहत कार्रवाई की जाती है। ऐसे मामलों में यूएफएम कमेटी से स्टूडेंट्स पर बैन की सजा पूरी होने के बावजूद स्टूडेंट्स के मोबाइल वापस नहीं किए जा रहे। सछास का आरोप है कि ऐसे करीब 5 हजार से ज्यादा मोबाइल है। जिन्हें स्टूडेंट्स को वापस नहीं किया गया। यह मोबाइल कहां रखा गए हैं, किसके पास इसकी जिम्मेदारी है नहीं बताया जाता। वीसी ने इसे गंभीर मामला बताकर तीन महीने में सभी स्टूडेंट्स को उनके मोबाइल वापस किए जाने का भरोसा दिया।