BAREILLY: आरयू ने प्रोफेशनल कोर्सेज के छूटे हुए प्रैक्टिकल्स और वाइवा के एग्जाम फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीकॉम ऑनर्स, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी व बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, बीकॉम कम्प्यूटर, बीएससी होम साइंस और एमएससी होम साइंस के छूटे प्रैक्टिकल्स और वाइवा के एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं। स्टूडेंट्स 15 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म की फीस 1,250 रुपए है, जबकि बैंक फीस 30 रुपए। चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 17 जून है। कॉलेज में भरे हुए फॉर्म 18 जून तक जमा होंगे। कॉलेजेज को 22 जून तक यूनिवर्सिटी को फॉर्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। छूटे हुए प्रैक्टिकल्स 25 जून और छूटे हुए वाइवा 26 जून को कंडक्ट कराया जाएगा।

मेन एग्जाम के प्रैक्टिकल्स के फॉर्म की डेट बढ़ी

आरयू ने मेन एग्जाम के छूट हुए प्रैक्टिकल्स और वाइवा के लिए भरे जा रहे एग्जाम फॉर्म की डेट बढ़ा दी है। यूजी के एक और पीजी के किसी एक सब्जेक्ट के छूटे हुए प्रैक्टिकल्स व वाइवा के एग्जाम फॉर्म 1 जून से ऑनलाइन भराए जा रहे हैं। आरयू ने पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 जून निर्धारित की थी। अब ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 जून निर्धारित कर दी गई है.चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की भी डेट बढ़ा दी है। अब इसकी लास्ट डेट 17 जून निर्धारित कर दी है। वहीं भरे हुए फॉर्म को कॉलेज में जमा करने की लास्ट डेट 18 जून है। कॉलेजेज को यूनिवर्सिटी में 22 जून तक सभी फॉर्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आरयू ने प्रैक्टिकल्स और वाइवा कराने की एक ही डेट निर्धारित की है। छूटे हुए प्रैक्टिकल्स के एग्जाम कंडक्ट कराने की डेट 25 जून है जबकि वाइवा 26 जून को कंडक्ट कराया जाएगा।