BAREILLY: स्टूडेंट्स के प्रॉब्लम्स को लेकर ट्यूजडे को सछास ने बीसीबी प्रिंसिपल को धूप में खड़ा करवा दिया। वे काफी दिनों से स्टूडेंट्स की बेसिक नीड्स को पूरा करने की मांग कर रहे थे। प्रिंसिपल की तरफ से केवल आश्वासन ही मिला। ट्यूजडे को गुस्साए मेंबर्स ने उनको ऑफिस से बाहर धूप में खड़ा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी भी पहुंच गए। लेकिन वे नहीं माने। प्रिंसिपल द्वारा मांगे मान लिए जाने के बाद ही मेंबर्स ने उनको छोड़ा।

काफी देर तक धूप में खड़े रहे

बीसीबी में इस समय एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस चल रहा है। फीस काउंटर्स पर काफी स्टूडेंट्स की लंबी लाइन लग रही है। इनके लिए पीने की पानी और टेंट की व्यवस्था करने की मांग को लेकर पहले भी सछास ने कई बार प्रिंसिपल डॉ। आरबी सिंह का घेराव कर ज्ञापन सौंपा था। लेकिन उनहें केवल आश्वासन ही मिला। ट्यूजडे को रोहित यादव, अमित जयसवाल, राशिद समेत कई मेंबर्स व स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल को उनके ऑफिस में घेर लिया। उन्होंने अपनी मांगों को फिर से दोहराया। प्रिंसिपल ने फिर आश्वासन दिया। इसके बाद वे प्रिंसिपल को ऑफिस के बाहर धूप में ले आए। यह देख तमाम कर्मचारी भी पहुंच गए। लेकिन मेंबर्स ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी देर तक बहस हुई। अंत में प्रिंसिपल ने पीने का पानी और टेंट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तब जाकर सछास ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।