-आरयू बिना फीस लिए किसी का भी रिजल्ट जारी करने वाला नहीं है

-आरयू ने 17 एडेड कॉलेजेज के बीकॉम थर्ड ईयर का रिजल्ट रोक रखा है

BAREILLY: एससी व एसटी आयोग में मामला जाने के बाद भी आरयू की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया है। आरयू बिना फीस लिए किसी का भी रिजल्ट जारी करने वाला नहीं है। हालांकि उसकी इस जिद में वे स्टूडेंट्स भी फंस गए हैं, जिन्होंने अपनी फीस पूरी जमा कर दी है। एससी व एसटी स्टूडेंट्स के रिजल्ट रोके जाने का मामला अब एससी व एसटी आयोग पहुंच गया है। किसी भी वक्त आरयू से जवाब तलब किया जा सकता है। आरयू ने क्7 एडेड कॉलेजेज के बीकॉम थर्ड ईयर का रिजल्ट रोक रखा है। इन कॉलेजेज के जनरल और ओबीसी स्टूडेंट्स का भी रिजल्ट रुका हुआ है जो एडमिशन के समय ही फीस जमा कर देते हैं।

सेल्फ फाइनेंस से फीस वसूल कर जारी कर रहा है रिजल्ट

ख्7 मई को बीकॉम थर्ड ईयर का रिजल्ट जारी हुआ था। लेकिन वह अधूरा था। इसके बाद भी आरयू रिजल्ट जारी कर चुका है। फ् जून को भी आरयू ने बीकॉम का अपडेट रिजल्ट जारी किया। इनमें वे सेल्फ फाइनेंस कॉलेज शामिल किए गए जिनकी फीस जमा हो रही है। जिन कॉलेजेज अपने स्टूडेंट्स से फीस वसूल ले रहे हैं, धीरे-धीरे आरयू उनका रिजल्ट जारी कर दे रहा है। लेकिन बीसीबी समेत क्7 कॉलेजेज का रिजल्ट रोक रखा है।