- दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

<- दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

BAREILLY:

BAREILLY:

सनसिटी में सैटरडे को पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) लाइन की टेस्टिंग के दौरान लिकेज पकड़ा गया। हालांकि, टेस्टिंग के लिए प्रेशर के साथ गैस छोड़ने के कारण धमाका हो गया। धमाके की आवाज करीब दो किमी। तक लोगों ने सुनीं। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। वहीं सीयूजीएल का एक कर्मचारी जख्मी हो गया।

एक कर्मचारी हुआ जख्मी

सनसिटी में सीयूजीएल ने नई पाइप लाइन बिछायी है। नई पाइप लाइन में गैस सप्लाई शुरू करने से पहले हाई प्रेशर गैस छोड़कर टेस्ट किया जाता है। इसी प्रोसेस के दौरान पीएनजी लाइन कमजोर स्थान से फट गई। पाइप फटने से हुए धमाके में लाइन की फीटिंग कर रहा महावीर नाम का एक कर्मचारी घायल हो गया। उसे सोशल एक्टिविस्ट विशेष कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया। वहीं, सीयूजीएल कर्मचारियों ने लिकेज की सूचना मिलने पर गैस सप्लाई का मेन वॉल्व बंद कर दिया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सनसिटी में नई लाइन के टेस्टिंग की जा रही थी। ताकि, कोई लिकेज हो तो पता चल सके। इस दौरान लिकेज पकड़ में आया। गैस लीक होते ही सप्लाई को बंद कर दिया गया।

मंसूर अली सिद्दीकी, इंचार्ज, सीयूजीएल