-सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत 37 लाभार्थियों को मिले चेक

-शहर विधायक ने लाभार्थियों को दी योजना की पहली किश्त

बरेली। सीएम कन्या सुमंगला योजना का बरेली में शुभारंभ शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने किया। इस मौके पर विकास भवन सभागार में उन्होंने 37 लाभार्थियों को योजना के तहत पहली किश्त जारी की। साथ कहा कि इस योजना से लिंगानुपात की समस्या का समाधान होगा और बेटियां का सपना साकार होगा।

शुभारंभ का दिखाया प्रसारण

लखनऊ में पहले योजना का शुभारंभ किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के संदेश का प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया।

बताया योजना का उदेश्य

-कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना

-समान लैंगिंग अनुपात स्थापित करना।

-बाल विवाह की कुप्रथा समाप्त करना।

-बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना।

-बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना।

-बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच उत्पन्न करना।

ऐसे मिलेगा लाभ

- ग‌र्ल्स के जन्म पर 2000 रुपए

- जन्म के एक वर्ष बाद टीकाकरण कराने पर 1000 रुपए

- क्लास वन में एडमिशन लेने पर 2000 रुपए

- क्लास 6 में एडमिशन लेने पर 2000 रुपए

- क्लास 9 में एडमिशन लेने पर 3000 रुपए

- क्लास 12 के बाद ग्रेजुएशन या दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने पर 5000 रुपए

इन्हें ही मिलना है लाभ

योजना के तहत दो बालिकाओं या जुड़वा होने पर तीसरी बालिका को भी पात्र माना जाता है। परिवार की तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय होनी चाहिए।

वर्जन

हमारे साथ बेटियों के बारे में सरकार सोच रही। यह अच्छा लगा। इससे अब बेटियों के सपने साकार होंगे.- सावित्री, लाभार्थी प्राची की मां

सरकार की इस योजना से लिंगानुपात की समस्या खत्म होगी। यह योजना सराहनीय है. नगीना, लाभार्थी उजैफा की मां

बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच उत्पन्न होगी। मैं अपने आस-पास के लोगों को भी बताऊंगी.-संध्या, लाभार्थी अहाना की मां

बाल विवाह की कुप्रथा समाप्त होगी। इस योजना के तहत बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा.-प्रीति, लाभार्थी आरूही की मां