- 09075/09076 बान्द्रा टíमनस-रामनगर-बान्द्रा टíमनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बान्द्रा टíमनस से 15 अक्टूबर, से एवं रामनगर से 16 अक्टूबर,

बरेली: एनईआर रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए 09075/09076 बान्द्रा टíमनस-रामनगर-बान्द्रा टíमनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बान्द्रा टíमनस से 15 अक्टूबर, से एवं रामनगर से 16 अक्टूबर, 2020 से अगली सूचना तक लिये किया जायेगा। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के है।

सुपरफास्ट सप्ताहिक 15 अक्टूबर से

- 09075 बान्द्रा टíमनस-रामनगर सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेष गाड़ी 15 अक्टूबर,से प्रत्येक थर्सडे को अगली सूचना तक बान्द्रा टíमनस से 05.10 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 05.40 बजे, वापी से 07.29 बजे, सूरत से 08.50 बजे, भरूच से 09.39 बजे, बड़ोदरा से 10.53 बजे, गोधरा से 11.58 बजे, दाहोद से 13.00 बजे, रतलाम से 15.00 बजे, नागदा से 15.55 बजे, रामगंज मंडी से 17.37 बजे, कोटा से 18.40 बजे, सवाई माधोपुर से 20.07 बजे, गंगापुर सिटी से 21.00 बजे, भरतपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन अछनेरा से 00.05 बजे, मथुरा जं। से 01.30 बजे, हाथरस सिटी से 02.18 बजे, कासगंज से 03.30 बजे, बदायूं से 04.45 बजे, बरेली से 06.10 बजे, इज्जतनगर से 06.़54 बजे, बहेड़ी से 07.32 बजे, किच्छा से 07.53 बजे, लालकूआं से 08.45 बजे, बाजपुर से 09.33 बजे तथा काशीपुर से 10.25 बजे छूटकर रामनगर 11.00 बजे पहुंचेगी।

साप्ताहिक विशेष 16 अक्टूबर से

वापसी यात्रा में 09076 रामनगर-बान्द्रा टíमनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेष गाड़ी 16 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक फ्राइडे को अगली सूचना तक रामनगर से 16.30 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 16.58 बजे, बाजपुर से 17.20 बजे, लालकुआं से 18.17 बजे, किच्छा से 18.36 बजे, बहेड़ी से 18.54 बजे, इज्जतनगर से 19.40 बजे, बरेली से 20.12 बजे, बदायूं से 21.02 बजे, कासगंज से 22.50 बजे, हाथरस सिटी से 23.40 बजे, दूसरे दिन मथुरा जं। से 01.30 बजे, अछनेरा से 02.30 बजे, भरतपुर से 03.35 बजे, गंगापुर सिटी से 04.55 बजे, सवाई माधोपुर से 05.45 बजे, कोटा से 07.10 बजे, रामगंज मंडी से 08.15 बजे, नागदा से 10.50 बजे, रतलाम से 11.45 बजे, दाहोद से 13.14 बजे, गोधरा से 14.40 बजे, बड़ोदरा से 15.52 बजे, भरूच से 16.42 बजे, सूरत से 17.40 बजे, वापी से 19.14 बजे तथा बोरीवली से 21.20 बजे छूटकर बान्द्रा टíमनस 22.00 बजे पहुंचेगी। इस विषेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।