-शाम छह बजे छूटने वाला एग्जाम रात 8 बजे छूटा, स्टूडेंट्स परेशान

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

यूजीसी नेट के एग्जाम में वेडनसडे को भी श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशंस में हंगामा हुआ। वेडनसडे को एग्जाम देने पहुंचे स्टूडेंट्स ने कॉलेज के बाहर शाम को जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर भोजीपुरा राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट्स को समझाकर किसी तरह शांत कराया।

अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप

श्री सिद्धि विनायक कॉलेज में यूजीसी नेट का एग्जाम सेंटर है। वेडनसडे को स्टूडेंट्स एग्जाम देने के लिए दूरदराज से पहुंचे। ऑनलाइन एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम छह बजे तक होना था। करीब 500 स्टूडेंट्स सेंटर पर एग्जाम देने के लिए पहुंचे थे। स्टूडेंट्स के साथ एग्जाम दिलाने पहुंचे अली खान और अनस ने बताया, निर्धारित समय पर परीक्षा छूटने के बाद कुछ स्टूडेंट्स ही बाहर आए, लेकिन अधिकांश को अंदर रोक लिया। जिस पर सेंटर व्यवस्थापक ने सर्वर डाउन होने के कारण परीक्षा समय पर समाप्त नहीं होने की दलील दी। यह सुनकर कॉलेज के बाहर खड़े पेरेंट्स भड़क गए और पर्याप्त इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि एग्जाम सेंटर पर पूरी तैयारी नहीं की गई, इसलिए सौ-सौ के बैच में बाद में परीक्षा कराई जा रही है, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा समाप्त होती जा रही है उन्हें बाहर भेज दिया जा रहा है। अव्यवस्थाओं का खामियाजा स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को उठाना पड़ रहा है।