बरेली( ब्यूरो) । शिक्षकों को अपनी समस्याओं के निस्तारण को लेकर भटकना न पड़े, समय से उसका निस्तारण किया जा सके, इसके लिए सोमवार से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शिक्षक समाधान शिविर शुरू हो गया। इस दौरान लंबे समय से वेतन निर्धारण में देरी से परेशान शिक्षकों को राहत देते हुए डीआइओएस डा। मुकेश कुमार ङ्क्षसह ने वेतन निर्धारण का निर्देश जारी कर एक सप्ताह के भीतर इस समस्या के निदान की बात कही।


शिक्षकों की समस्या के समाधान की पहल जिले में पहली बार आयोजित की जा रही है। पहले दिन लगभग एक दर्जन से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। इसमें सबसे अधिक शिकायतें वेतन निर्धारण और एरियर से जुड़ी थीं। जिनका निस्तारण किया गया। इस दौरान बिशप मंडल इंटर कालेज, गुरुनानक खालसा इंटर कालेज और गुरू गोङ्क्षवद ङ्क्षसह इंटर कालेज के एक-एक सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पहुंचकर लंबे समय से वेतन निर्धारण न होने की शिकायत दर्ज कराई। डीआइओएस डा। मुकेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि शिक्षकों की वेतन निर्धारण की समस्या को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करा दिया जाएगा। वहीं एक लाख रुपये तक के एरियर के लिए शिक्षकों की फाइल एडी कार्यालय भेजी जाएंगी और इससे अधिक के भुगतान के लिए शासन को फाइलें भेजी जाएंगी। इसके अलावा समाधान दिवस में शिक्षकों की पत्रावलियों में भी गड़बड़ी पाए जाने पर उनकी जांच के आदेश दिए गए हैं।