बरेली (ब्यूरो)। नोएडा से पिता के साथ तिलहर जा रही किशोरियों ने टॉयलेट के लिए फरीदपुर के पास बस रुकवाई। जैसे ही वे नीचे उतरीं, अचानक वहां बाइक से आए दो युवकों ने उनमें से एक किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाया और लेकर रफूचक्कर हो गए। इस पर उसकी बहन ने शोर मचाया, जिस पर बस में बैठे उसके पिता व अन्य पैसेजर्स नीचे उतरे, लेकिन तब तक आरोपित वहां से भाग चुके थे।

यह था मामला
जनपद शाहजहांपुर की तहसील तिलहर के एक गांव का रहने वाला व्यक्ति दो पुत्रियों के साथ नोएडा स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करता है। छह अक्टूबर को वह पुत्रियों के साथ प्राइवेट बस से अपने गांव के लिए निकला था। जैसे ही वे कस्बे में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उसकी एक पुत्री ने टॉयलेट जाने के लिए बस रुकवाई। बस रुकने पर दोनों पुत्रिया टॉयलेट करने के लिए उतर गईं। बताते हैं कि इस बीच बाइक सवार दो युवक आए और एक पुत्री को जबरन पकडक़र बाइक पर बैठाकर भाग गए। दूसरी पुत्री के शोर मचाने पर जब तक यात्री बस से नीचे उतरे तब तक बाइक सवार भाग चुके थे। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही युवक आठ माह पूर्व धमकी दे चुका है कि मैं तुम्हारी पुत्री को हासिल करके रहूंगा। आरोप है कि वह ही साथी की मदद से उसका अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।