- बांड रजिस्टर में नहीं दर्ज है गायब हुए बांड की पेमेंट डिटेल

- बांड को ढूंढने के लिए विभाग में मची है खलबली

BAREILLY: काम में हीलाहवाली और लेटतलीफी की पहचान बन चुके पीडब्ल्यूडी विभाग का एक और कारनामा प्रकाश में आया है। इसे कर्मचारियों की लापरवाही कहें या अधिकारियों की मिलीभगत कि पीडब्ल्यूडी विभाग में पूर्व में हुए करीब क्0 बांड गायब हो गए हैं। इससे विभाग में खलबली मची हुई है। विभाग के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गायब हुए बांड का पेमेंट भी किया जा चुका है, लेकिन पेमेंट की डिटेल बांड रजिस्टर में नहीं दर्ज की गई। गौरतलब है कि एक-एक बांड लाखों रुपयों का है। इससे विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले का अंदेशा लगाया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाबत विभाग की ओर से कोई लिखित कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। लेकिन गायब हुए बांड को ढूंढने के लिए विभाग में अफरा-तफरी मची है।