बरेली (ब्यूरो)। कानपुर बवाल के बाद जुमे की नमाज को लेकर पूरे शहर में हाई अलर्ट रहा। जिले भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। ड्रोन से भी निगरानी होती रही। पुलिस ने ड्रोन के जरिये संवदेनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में छतों पर पत्थर, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए रहे।

कानपुर प्रकरण के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन का एलान किया था, लेकिन बाद में गंगा दशहरा के चलते प्रदर्शन को टालने का ऐलान कर दिया था। फिर भी पुलिस प्रशासन ने जुमे की नमाज को लेकर पूरे जिले को हाई अलर्ट कर दिया था। शहर को दो जोन, चार सेक्टर और 29 सब-सेक्टर में बांटा गया। सभी मस्जिदों के साथ ही चौराहों और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में भी पुलिस फोर्स की तैनात रही। छतों पर ड्रोन के जरिये पत्थर आदि तलाशे गए। लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। पूरे शहर में अधिकारियों ने पैदल गश्त की। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए रहे।

खुफियां एजेंसियां सभी जुटाती रहीं सूचनाएं
शहर में जुमे की नमाज को लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम सिटी और एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। साथ ही पुलिस फोर्स किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आई। इसके अलावा खुफियां एजेंसियां भी सूचनाएं जुटाती रहीं।

सोशल मीडिया पर निगरानी
सोशल मीडिया पर भी पुलिस सक्रिय नजर आई। प्रशासन ने भ्रामक, आपत्तिजनक व अफवाह फैलाने वालों पर नजर बनाए रखी। ताकि कोई अनहोनी न हो। इसके अलावा साइबर टीम भी लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी करती रही।

1356 मस्जिदों पर अदा हुई जुमे की नमाज
जिले भर में करीब 1356 मस्जिदों पर पुलिस के पहरे में जुमे की नमाज अदा की गई। सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज अदा होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। कानपुर बवाल के बाद से सीएम ने स्पष्ट कर दिया था कि कहीं भी दोबारा से ऐसी घटना न हो। इसी के चलते जुमे की नमाज को लेकर पूरा जिला हाई अलर्ट पर था। अधिकारी पल-पल की जानकारी करते नजर आए।


ये रही फोर्स
4 एडिशनल एसपी
8 सीओ
35 इंस्पेक्टर
218 दारोगा
142 हेड कांस्टेबल
923 कांस्टेबल
69 महिला कांस्टेबल
7 महिला दारोगा
5 कंपनी पीएसी
2 कंपनी आरएएफ


कानपुर बवाल के बाद जुमे की नमाज को लेकर जिले हाई अलर्ट पर था। पूरे जिले में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। जिले में करीब 1356 मस्जिदों पर शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई।
शिवाकांत द्विवेदी, डीएम

-जिले भर में 1356 मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। सभी जगह शांति रही। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए जिले भर में पुलिस तैनात रही।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी