बरेली(ब्यूरो)। जिले में डेंगू केसेस की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक जिले में कुल 102 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही हाल में हुई बारिश व जलभराव के कारण संचारी रोगोंं के तेजी से फैलने की संभावना बनी हुई है। वेडनसडे को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में 86 लोगों की एनएस1 कार्ड से जांच की। इसके अलावा 36 लोगों का एलाइजा टेस्ट किया गया। एनएस1 कार्ड टेस्ट में 28 व एलाइजा टेस्ट में तीन पॉजिटिव आए। इस प्रकार जिले में कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 102 हो गई है। इसमें 72 लोग रूरल से व 30 पॉजिटिव अर्बन एरिया के हैं। इनमें भी सर्वाधिक केसेस मीरगंज में 41 व नवाबगंज 15 में सामने आए हैैं। वहीं वेडनसडे को मलेरिया के 836 टेस्ट किए गए, जिसमें दो लोगों में पीवी व दो में पीएफ की पुष्टि हुई है। मलेरिया के जिले में अब तक कुल 1630 केसेस सामने आ चुके हैैं और कुल 2,20,813 जांंचें हो चुकी हैैं। सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग कराई जा रही है व संवेदनशील क्षेत्रों में जांच शिविर लगाए जा रहे हैैं। साथ ही आशा वर्कर्र्स द्वारा ट्रैकिंग की जा रही है।